हिसार में दिवाली की रात ई-स्कूटी शोरूम में भीषण आग लगी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बेकाबू आग में 70 वाहन और 100 बैटरी जलकर हो गए खाक, पटाखे से आग लगने की आशंका

हिसार, 21 अक्टूबर। यहां दिवाली की रात ऑटो मार्केट में सतगुरु ट्रेडर के ई-स्कूटी और बैटरी शोरूम में देर रात भीषण आग लग गई। आग की वजह बिजली का शॉर्ट सर्किट या किसी पटाखे की चिंगारी बताई जा रही है। देखते ही देखते आग ने पूरे शोरूम को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

सूचना पर फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस हादसे में शोरूम में रखीं करीब 70 ई-स्कूटी और 100 बैटरी सेट जलकर पूरी तरह राख हो गए। सिटी थाना एसएचओ मोहम्मद रफीक और उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। आसपास के दुकानदारों ने भी आग बुझाने में सहयोग किया।

शोरूम के मालिक मयंक अनेजा और अमन भूटानी ने के मुताबिक वे पिछले दो साल से पार्टनरशिप में यह एजेंसी चला रहे हैं। रात के समय स्थानीय लोगों ने दुकान से धुआं निकलता देख पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद तुरंत कार्रवाई शुरू हुई। पुलिस और फायर ब्रिगेड की तत्परता के बावजूद आग ने भारी नुकसान पहुंचाया। शुरू कर दी गई है, ताकि आग लगने के सही कारणों का पता लग सके।

———

Leave a Comment