लुधियाना के गांव रशीन निवासी कुलजीत सिंह ने अपने बेटे हरमनप्रीत सिंह को कनाडा में सेटल कराने के लिए 75 लाख रुपये खर्च किए और जश्नजोत कौर से कांट्रेक्ट मैरिज करवाई। लेकिन शादी के बाद तीन साल तक बहू ने उनके बेटे को बुलाया ही नहीं। जब आखिरकार हरमनप्रीत को वीजा मिलकर कनाडा जाना पड़ा, तो उसने देखा कि उसकी पत्नी किसी अन्य युवक के साथ रह रही थी। परेशान होकर हरमनप्रीत पांच-छह माह में ही भारत लौट आया।
कांट्रेक्ट के अनुसार पीआर दिलवाने की थी जिम्मेदारी
कुलजीत सिंह ने बताया कि शादी से पहले बाकायदा एग्रीमेंट किया गया था। इसमें जश्नजोत को कनाडा भेजने, शादी का खर्च उठाने और हरमनप्रीत को कनाडा बुलाकर वहां की पीआर दिलवाने की जिम्मेदारी थी। कुलजीत ने बताया कि उन्होंने जश्नजोत पर कुल 75 लाख रुपये से अधिक खर्च कर दिए, लेकिन वीजा प्रक्रिया में ही कई अड़चनें आईं।
कनाडा में धोखाधड़ी, भारत लौटे हरमनप्रीत
कनाडा पहुँचने पर हरमनप्रीत को अपनी पत्नी जश्नजोत किसी अन्य युवक के साथ रहने की जानकारी मिली। इस कारण वह मानसिक रूप से परेशान हो गया और पांच-छह माह में ही भारत लौट आया।
पुलिस ने दर्ज किया धोखाधड़ी का मुकदमा
थाना सदर रायकोट की पुलिस ने कुलजीत सिंह की शिकायत पर बडुंदी निवासी जश्नजोत कौर, उसके पिता गुरचरन सिंह और मां रछपाल कौर के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया। थाना प्रभारी कुलविंदर सिंह ने बताया कि जांच चौकी लोहटबद्दी के सब इंस्पेक्टर गुरसेवक सिंह को सौंप दी गई है।
कानूनी कार्रवाई और नोटिस
मुख्य आरोपी जश्नजोत कौर कनाडा में है। उसके पिता और मां को गिरफ्तार करने के लिए कानूनी नोटिस भेजा जा रहा है। जश्नजोत को जांच में शामिल करने के लिए कनाडा के पते पर नोटिस भेजा जा रहा है, और उसे भारत लाने के लिए दूतावास और अन्य कानूनी विकल्प तलाशे जा रहे हैं।
कुलजीत सिंह ने एसएसपी डॉ. अंकुर गुप्ता से शिकायत की थी। जांच में आरोप सही पाए जाने पर तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। कुलजीत ने 75 लाख रुपये वापस और सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।