watch-tv

जीरकपुर के शिवालिक विहार के हालातों पर एक नजर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जीरकपुर के वार्ड न. 27 की खस्ता हालत, जगह जगह टूटी सड़कें बनी तालाब, लोगों का घर से निकलना हुआ दुर्लभ

 

जीरकपुर, (राहुल मेहता)- जी हां आप देख सकते हैं जीरकपुर के वार्ड नं. 27 के हालात जहां लोगों को हर तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है.। थोड़ी सी बारिश पडने के बाद ही यहां की सड़कें तालाब बन जाती है और लोगों के घरों के बाहर बाहर कितना कितना पानी इकठ्ठा हो जाता है.। आप देख सकते हैं की जीरकपुर शिवालिक विहार की एकेएस 2 कॉलोनी का हाल कितना बेहाल है जहां की सड़कें टूटी पड़ी हैं और जिस वजह से लोगों का यहां से निकलना भी दुर्लभ हुआ पड़ा है.। आसपास के दुकानदार भी जीरकपुर कमेटी से परेशान है जो को यहां के लोगों की समस्या का दूर करने में असमर्थ होते हैं.। कुछ दिन पहले भी वार्ड नं 27 की शिवा एंक्लेव निवासियों ने बिजली विभाग के खिलाफ धरना दिया था क्योंकि यहां पर गर्मियों में बिजली आती काम है और जाती सबसे ज्यादा है.। आप देख सकते हैं कैसे जीरकपुर के वार्ड नं 27 में जगह जगह गलियों में पानी इक्कठा होने से लोग परेशान हैं.।

 

वार्ड न 27 के एमसी रेनू नेहरू और समाजसेवी पवन नेहरू ने कहा की जल्दी ही पाइपलाइन का काम खत्म होते ही सबसे पहले यहां की सड़को को ठीक कराया जायेगा.। वार्ड न. 27 के सफाई कर्मचारियों के सुपरवाइजर राज मेहरा बारिश में भी अपनी टीम के साथ गलियों में इक्ठे पानी को निकालते दिखाई दिए और आसपास के गलियों में सफाई कराते दिखाई दिए.। जीरकपुर के समाजसेवी टीम द्वारा आज मार्किट के सामने वाली सड़क को थोड़ा ठीक कराया गया.।

Leave a Comment