लुधियाना 16 नवंबर। प्रताप चौक स्थित विश्वकर्मा कॉलोनी के पास एक होलसेल चावल कारोबारी से दो बदमाशों ने चाकू की नोक पर ढ़ाई लाख रुपए की लूट कर ली। वारदात के बाद बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। यह वारदात कारोबारी के ही जानकार दलाल द्वारा करवाई गई है। पीड़ित द्वारा इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। थाना डिवीजन नंबर छह की पुलिस ने आर्दश कॉलोनी निवासी ने अंकुर की शिकायत पर दलाल प्रमोद समेत 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता अंकुर होलसेल चावल कारोबारी है। उसे 15 नवंबर को दलाल प्रमोद के कहने पर ढ़ाई लाख रुपए लेकर चावल खरीदने के लिए बुलाया था। प्रमोद की और से उसे प्रताप नगर चौक के पास बुलाया गया। जिसके चलते शिकायतकर्ता अपने पिता के साथ वहां चला गया। इस दौरान उसने प्रमोद से फोन कर लोकेशन पर पहुंच जाने की बात कही। जिसके बाद अंकुर के मुताबिक जब वह पैसों वाला लिफाफा लेकर गाड़ी से बाहर निकलता तो पीछे से दो युवक आए। जिन्होंने उसे चाकू दिखाकर पैसों वाला लिफाफा छीन लिया। जिसके बाद वह भागकर आगे बाइक लेकर खड़े प्रमोद के साथ बैठकर फरार हो गए। हालांकि पुलिस को इलाके की सीसीटीवी फुटेज मिली है। जिसकी जांच जारी है।
होलसेल चावल कारोबारी से चाकू दिखाकर ढ़ाई लाख की लूट, जानकार दलाल ने करवाई वारदात
Rajdeep Saini
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
महाकुंभ में उर्जा मंत्री एके शर्मा ने संभाला मोर्चा
Shabi Haider
लखनउ में आहूत हुई जेपीसी की अंतिम बैठक
Shabi Haider