रामनवमीं पर्व के उपलक्ष्य में विशाल हैल्थ चैकअप कैंप का किया गया आयोजन,150 से अधिक रोगियों की करवाई जांच

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जीरकपुर 06 April: लोकहित सेवा समिति द्वारा लिवासा मल्टीस्पेसिलिटी अस्पताल मोहाली, वेलकेयर पाथ लैब ढकोली तथा समाजसेवी दीक्षित सिंगला के सहयोग से रामनवमी पर्व के उपलक्ष्य में विशाल हैल्थ चैकअप कैंप तथा आयुष्मान, आभा, ई – श्रम तथा वोटर कार्ड बनाने के कैंप का सफल आयोजन किया। समिति की प्रवक्ता भावना चौधरी ने बताया है कि इस मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुख्यातिथि मुकेश गाँधी ने रामनवमी पर्व को बुराईयों पर अच्छाइयों की जीत का त्यौहार बताते हुए आज के मौजूदा समय की नजाकत को देखते हुए पर्यावरण को बढ़ावा देने, जल संरक्षण के महत्व तथा भविष्य में जल स्वच्छता पर निर्भरता तथा बरसाती पानी को स्वच्छ बनाने पर जोर दिया। इस अवसर पर विशेष अतिथि पार्षद वार्ड नंबर 5 नेहा शर्मा तथा भाजपा जिला मोहाली युवा मोर्चा के पूर्व प्रधान निर्मल सिंह निम्मा ने आज भाजपा के स्थापना दिवस की चर्चा करते हुए भाजपा को विश्व की सबसे शक्तिशाली तथा विश्वासनीय पार्टी बताया। समिति की वरिष्ठ स्वयंसेविकाओं प्रोफेसर मीनाक्षी बंसल तथा ज्योति सिंगला ने अतिथियों का स्वागत, जलपान का प्रबंध तथा कैंप की देखरेख का रोल निभाया। कैंप के दौरान जनरल मेडिसिन डॉक्टर हिमानी, पुल्मोलॉजीस्ट (साँस की बीमारी ) के डॉक्टर कृतार्थ, आँखों की विशेषज्ञ रूबी तथा दाँतों की विशेषज्ञ डा.कृति तथा योगेश द्वारा 150 से अधिक रोगियों की जांच के अलावा गुरनाम सिंह की टीम द्वारा ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, कोलेस्ट्रॉल, यूरिक एसिड, पीलिया रोग की जांच तथा आधुनिक मशीन द्वारा आँखों के मुफ्त टैस्ट किए गए । भगवान श्री राम को समर्पित इस कैंप में 114 महिलाओं एवं पुरुषों ने आयुष्मान जन आरोग्य कार्ड, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता (आभा) कार्ड, ई – श्रम कार्ड तथा वोटर कार्ड बनवाने की सुविधा का लाभ उठाया। इनमें 25 आयुष्मान कार्ड, 43 आभा कार्ड, 5 ई – श्रम कार्ड तथा 41 वोटर कार्ड बनाया जाना शामिल हैँ। कैंप में शामिल होने वालों में शिव सेना टकशाली जिला प्रधान राजन, नई किरण की प्रधान काजल गुप्ता, हाईलैंड सोसायटी से रमेश लोंगिया तथा कुलवंत सिंह उल्लेखनीय रहे. कैंप को कामयाब बनाने में बलवीर राजपूत, विनोद झाम्ब, मीनाक्षी बंसल, नवल अरोड़ा, भावना चौधरी, ज्योति सिंगला, नेहा शर्मा, मुकेश गाँधी,निर्मल सिंह निम्मा, ऋचा गुप्ता, दीक्षित सिंगला, अर्चित, गुरनाम सिंह, हर्ष नागरा तथा सुखवीर सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

हरजोत सिंह बैंस और दीपक बाली द्वारा बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस से संबंधित समागमों के लिए निमंत्रण चंडीगढ़, 8 नवंबर पंजाब के शिक्षा मंत्री श्री हरजोत सिंह बैंस और पर्यटन व सांस्कृतिक मामलों के विभाग के सलाहकार श्री दीपक बाली ने आज राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान श्री बैंस ने बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से 23 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब में होने वाले “सर्व धर्म सम्मेलन” में शामिल होने की अपील भी की। यह सम्मेलन श्री गुरु त़ेग बहादुर जी की धर्म (हक-सच) की रक्षा के लिए दी गई शहादत और आपसी भाईचारे के संदेश के व्यापक प्रसार के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। श्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की विरासत को पूर्ण श्रद्धा और सच्चे दिल से नमन करने के लिए इस समागम में विभिन्न धार्मिक और आध्यात्मिक हस्तियों की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की अनुपम शहादत और अमर विरासत को नमन करते हुए विनम्रता से पंजाब सरकार के निमंत्रण को स्वीकार किया। —

हरजोत सिंह बैंस और दीपक बाली द्वारा बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस से संबंधित समागमों के लिए निमंत्रण चंडीगढ़, 8 नवंबर पंजाब के शिक्षा मंत्री श्री हरजोत सिंह बैंस और पर्यटन व सांस्कृतिक मामलों के विभाग के सलाहकार श्री दीपक बाली ने आज राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान श्री बैंस ने बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से 23 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब में होने वाले “सर्व धर्म सम्मेलन” में शामिल होने की अपील भी की। यह सम्मेलन श्री गुरु त़ेग बहादुर जी की धर्म (हक-सच) की रक्षा के लिए दी गई शहादत और आपसी भाईचारे के संदेश के व्यापक प्रसार के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। श्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की विरासत को पूर्ण श्रद्धा और सच्चे दिल से नमन करने के लिए इस समागम में विभिन्न धार्मिक और आध्यात्मिक हस्तियों की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की अनुपम शहादत और अमर विरासत को नमन करते हुए विनम्रता से पंजाब सरकार के निमंत्रण को स्वीकार किया। —