विश्व प्रसिद्ध कवि पद्मश्री डॉ. सुनील जोगी, राजेश चेतन, गौरव चौहान, दीपक सैनी एवं गौरी मिश्रा करेंगी काव्य पाठ।
अग्रबंधु परिषद द्वारा प्रवेश हेतु जारी किए जाएंगे निःशुल्क प्रवेश पत्र
हिसार,,29 सितम्बर- अग्रबंधु परिषद, हांसी द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य मे “ठहाके” एक विशाल हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। संस्था के अध्यक्ष एडवोकेट धर्मवीर रतेरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 8 अक्टूबर को रात्रि 8:00 बजे, हांसी नई सब्जी मंडी के सामने स्थित माया बैंकेंट मे आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम मे विश्व प्रसिद्ध कवि जिसमें कानपुर से पद्मश्री डॉ. सुनील जोगी, दिल्ली से राजेश चेतन, इटावा से गौरव चौहान, दिल्ली से दीपक सैनी एवं नैनीताल से गौरी मिश्रा काव्य पाठ करेंगीं। कार्यक्रम मे हिमालयन इन्फ्रा कॉर्प के डायरेक्टर विशाल बंसल, जे.आर.एम. फूडस प्रा. लि. के डायरेक्टर हरीश जैन, हिसार के वरिष्ठ समाजसेवी पवन खारिया, राधा किशन आयल मिल के स्वामी प्रदीप गर्ग (डाली), हरियाणा टैक्स ट्रिब्यूनल के सदस्य सचिन जैन, जैन पेट्रोल सप्लाईंग कं. के स्वामी मुकेश जैन, वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अतुल गर्ग, टैक्स बार एसोसिएशन हांसी के अध्यक्ष एडवोकेट राजेन्द्र गर्ग, अ.भा. वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री प्रवीण बंसल, डी.एस. इन्डस्ट्रीज के स्वामी घनश्याम गर्ग मुंढ़ालिया, स्वर्ग आश्रम सेवा समिति के अध्यक्ष आशीष गुप्ता, एरेगांटो मोबिलिटी एलएलपी के डायरेक्टर हर्ष मितल व भरत जैन अतिथि के रूप मे उपस्थित रहेंगें। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मनमोहन तायल, सुनील गुप्ता एवं प्रवीण सिंगला को कार्यक्रम संयोजक नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम मे प्रवेश निशुल्क प्रवेश पत्र द्वारा होगा जिसे महिला प्रमुख वीना गर्ग, युवा प्रमुख गौरव भारतीय एवं कार्यक्रम संयोजक मनमोहन तायल, सुशील गुप्ता, प्रवीण सिंगला से प्राप्त किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम मे कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति का भी गठन किया गया है कि जिसमें रजत अग्रवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता पवन गोयल, मनोज जैन एडवोकेट, सुभाष भठ्ठा वाले, अरूण आर्य, विजय बंसल, यश लौहिया, निशांत जिंदल, सोनू खांडा वाले, दिनेश गोयल, प्रतीक गोयल, हैप्पी मितल, सागर बंसल, यश लोहिया,अनिल जैन, भरपूर सिंगला, मिथुन बंसल, कपिल बंसल, गौरव बंसल शामिल हैं।