श्री शिव मंदिर फेस-9 में निकाली गई विशाल एव भव्य कलश यात्रा 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

श्रीमद भागवत महापुराण कथा की संगीतमय अमृत वर्षा से पहले श्री शिव मंदिर फेस-9 में निकाली गई विशाल एव भव्य कलश यात्रा कथा व्यास आशुतोष सान्ख्यान नालागढ वाले के मुखारविद से कथा का आनंद लेंगें श्रद्वालु
कथा के पश्चात रोजाना श्रद्वालुओं के लिए अटूट भंडारा: मंदिर कमेटी

मोहाली 20 जुलाई । मोहाली के फेस-9 स्थित श्री शिव मंदिर नजदीक सेल्वी अस्पताल मोहाली में 20 जुलाई से लेकर 26 जुलाई तक श्रीमद भागवत महापुराण कथा की संगीतमय अमृत वर्षा का आयोजन होने जा रहा है, जिसके श्रीमद भागवत महापुराण कथा से पहले दिन मंदिर से 108 कलश यात्र्ाा का आयोजन श्रद्वालुओं द्वारा पूरी श्रद्वा-भाव एवम धूमधाम के साथ निकाली गई । श्री शिव मंदिर फेस-9 मोहाली के मौजूदा पदाधिकारी जिसमें चेयरमैन रमेश वर्मा, प्रधान संजीव कुमार,महासचिव अरविंद ठाकुर और कोषाध्यक्ष रमन शर्मा ने बताया कि मंदिर में श्रीमद भागवत महापुराण कथा की संगीतमय अमृत वर्षा से पहले सुबह 10 बजे विशाल भव्य कलश यातरा का आयोजन किया गया । यह कलश यातरा बैंड बाजों की धुनों पर इलाके की परिक्रमा के साथ साथ भगवान का गुणगान करते हुए मंदिर परिसर में आ कर सपन्न हुई । इस दौरान टीआर शर्मा,एचसी सेतिया, जतिंदर गोयल, सतीश शर्मा, राजीव कुमार, रवि महाजन, अनिल गुप्ता,छबीलदास, लक्ष्मण दास,दिनेश, ज्योति,चंदर, कुलदीप के अलावा प्रवेश गांधी सहित अन्य श्रद्वालुओं बडी संख्या में हिस्सा लिया ।

 

मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों बताया कि श्रीमद भागवत कथा के पहले दिन यजमान के तौर पर प्रवेश गांधी होगें और इसमें गांधी परिवार एवम मंदिर कमेटी के भरपूर सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाने का प्रयास है । मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने श्रद्वालुओं से अपील करते हुए कहा कि मंदिर में श्रीमद भागवत महापुराण कथा का आरंभ समय रोजाना शाम 4 से 7 बजे तक होगा जिसमें नालागढ वाले कथा व्यास श्री आशुतोष सान्ख्यान जी महाराज श्रद्वालुओं को श्रीमद कथा का महत्तव, सुनने के लाभ व अन्य कारणों से अवगत करवाएंगें तथा उन्हें प्रभु के चरणों में जोडनुे का प्रयास करेंगें, इसलिए श्रद्वालु समय पर पहुंच कर कथा का आनंद ले और अपने जीवन को सपफल बनाए । उन्होंने कहा कि श्रीमद भागवत कथा के समापन से पहले रोजाना महा आरती और उसके बाद श्रद्वालुओं के लिए अटूट भंडारे का आयोजन होगा ।

फोटो कैप्शनः श्रीमद भागवत महापुराण कथा से निकाली गई कलश यातरा में शिरकत करते व हिस्सा लेते श्रद्वालु और मंदिर कमेटी ।

पंजाब सरकार बाढ़ प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए प्रतिबद्ध – राहत कार्य जोरों पर हरजोत सिंह बैंस ने तत्काल गिरदावरी, क्षतिग्रस्त घरों का आकलन और बुनियादी ढांचे की बहाली के निर्देश दिए डॉ. बलबीर सिंह बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बीमारियों के प्रकोप को रोकने के लिए सक्रिय स्वास्थ्य उपायों का नेतृत्व कर रहे हैं तरुणप्रीत सिंह सोंद ने बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री का एक और ट्रक भेजा बरिंदर कुमार गोयल घग्गर बेल्ट में बचाव और राहत कार्यों की व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रहे हैं

पंजाब सरकार बाढ़ प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए प्रतिबद्ध – राहत कार्य जोरों पर हरजोत सिंह बैंस ने तत्काल गिरदावरी, क्षतिग्रस्त घरों का आकलन और बुनियादी ढांचे की बहाली के निर्देश दिए डॉ. बलबीर सिंह बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बीमारियों के प्रकोप को रोकने के लिए सक्रिय स्वास्थ्य उपायों का नेतृत्व कर रहे हैं तरुणप्रीत सिंह सोंद ने बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री का एक और ट्रक भेजा बरिंदर कुमार गोयल घग्गर बेल्ट में बचाव और राहत कार्यों की व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रहे हैं