महावीर क्लब एन्क्लेव में करवा चौथ पर “महफिल-ए-सुहागन” का भव्य आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना, 07 अक्टूबर: करवा चौथ के पावन अवसर पर महावीर क्लब एन्क्लेव द्वारा “महफिल-ए-सुहागन” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस रंगारंग समारोह में महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में भाग लिया और करवा चौथ से जुड़ी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों व प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की आयोजन समिति में मनु अरोड़ा, मोनिका भल्ला, सरु मांगट, सरिता जैन, नेहा बांसल, सुविधा, सरिता और शीतल ने प्रमुख भूमिका निभाई। कार्यक्रम में करवा क्वीन प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रही, जिसमें पूजा जैन को करवा क्वीन चुना गया, जबकि निशा जैन फर्स्ट रनर अप रहीं। कार्यक्रम के दौरान सुंदर सजावट, संगीत, डांस और मनोरंजक खेलों ने समां बांध दिया। समस्त आयोजन में महिलाओं ने एकजुट होकर उत्सव को यादगार बना दिया। क्लब की इस पहल को महिलाओं ने सराहा और भविष्य में ऐसे आयोजन जारी रखने की इच्छा जताई।