एक कबाड़ी की दुकान को लगी भीषण आग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

नवरात्र के पहले दिन माता की ज्योत से लगी कबड्डी की दुकान में आग

 

जीरकपुर 30 Mqrch :  ढकोली क्षेत्र में एक कबाड़ी की दुकान के ऊपर रहते किराएदार द्वारा नवरात्र के पहले दिन माता की ज्योत जलाई गई। उसके बाद पूजा करने के बाद घर को कुंडी लगाकर परिवार कुछ समय के लिए बाहर गया था जिस दौरान घर में आग लग गई। घर की मालकिन सुमन के अनुसार उनके घर में आग इस जलती हुई जोत के कारण ही लगी है क्योंकि उसके पास कुछ कपड़े भी पड़े हुए थे जैसे ही आग कपड़ों को लगी तो इसने गंभीर रूप धारण कर लिया और कमरे में पड़ा हुआ सारा सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार यहां पर आग लगने की घटना दोपहर 12:10 पर हुई और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित कर दिया गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और उन्होंने आग पर काबू पाया। आग लगने की घटना के मत्र 16 मिनट में अग्निशमन विभाग की टीम पहुंचने के कारण यहां पर काफी बचाव रह गया क्योंकि फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को पहली मंजिल तक ही रोक कर काबू पा लिया। अगर आग़ थोड़ी और ज्यादा फैल जाती तो नीचे वाली मंजिल में कबाड़ी की दुकान थी और इमारत के बिल्कुल साथ बिजली का ट्रांसफार्मर भी था और पीछे एक बड़ी सोसाइटी जिसका नाम न्यू जनरेशन अपार्टमेंट है, बिल्कुल साथ ही स्थित है को भी नुकसान हो सकता था।

 

कोट्स

 

रविवार के दिन करीब 12:10 पर आग लगने की घटना की सूचना फायर ऑफिस में दी गई थी हमारी फायर ब्रिगेड की टीम 16 मिनट में मौके पर पहुंच गई थी। आग बुझाने के दौरान दो फायर टेंडर का इस्तेमाल किया गया और आग काबू पा लिया गया।

 

राजीव कुमार फायर ऑफिसर

जीरकपुर

Leave a Comment