लुधियाना में वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ पुतला फूंक रोष प्रदर्शन किया गया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

वक्फ बोर्ड मुसलमानों की धार्मिक संस्था, इसमें दखलंदाजी अफसोसनाक : शाही इमाम पंजाब

लुधियाना, 4 अप्रैल। यहां फील्डगंज में ऐतिहासिक जामा मस्जिद के बाहर जुमे की नमाज के बाद जमात मजलिस अहरार इस्लाम की ओर से वक्फ एक्ट में किए संशोधन का विरोध किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों मुसलमानों ने वक्फ एक्ट संशोधन का प्रतीक-पुतला फूंककर केंद्र सरकार को ज्ञापन भेजकर रोष दर्ज कराया।

इस मौके पर शाही इमाम पंजाब मौलाना मो. उस्मान रहमानी लुधियानवी ने कहा कि कानून में संशोधन कोई नई बात नहीं है। अगर वह किसी विशेष समुदाय के लिए बनाया जा रहा है तो उसकी भावनाओं का ख्याल रखना सरकार की जिम्मेदारी बनती है। नए एक्ट में केंद्र सरकार का वक्फ बोर्ड में हर पांच साल बाद नियुक्त होने वाले सदस्यों में गैर-मुस्लिम सदस्यों को लाने का प्रावधान गैर-कानूनी है।

उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड भारत के मुसलमान की धार्मिक संस्था है, यह धर्म की संपत्तियों का संरक्षण करता है। इसको चलाने वाले इस धर्म के होने चाहिए, ताकि उन्हें धार्मिक मर्यादा व शरीयत का पालन हो सके। यह भ्रम फैलाना की दुनिया के इस्लामी देशों में वक्फ बोर्ड नहीं है, बिल्कुल गलत बात है। विश्व की सबसे बड़ी दो मस्जिद मक्का और मदीना मुसलमान के सबसे बड़े वक्फ है और वहां यह बात लिखकर लगाई गई है।

————

जोगा सिंह की गिरफ्तारी से 2015 के ड्रग रैकेट के और दोषियों का पर्दाफाश होने की उम्मीद: हरपाल सिंह चीमा उन्होंने कहा कि दोषियों के अकाली दल और कांग्रेस के साथ कथित राजनीतिक संबंधों के कारण मामले में एक दशक से अधिक समय तक देरी हुई। ‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’ अभियान: अब तक 16,062 एनडीपीएस मामले, 25,177 गिरफ्तारियां, प्रमुख नशीली दवाओं की बरामदगी

जोगा सिंह की गिरफ्तारी से 2015 के ड्रग रैकेट के और दोषियों का पर्दाफाश होने की उम्मीद: हरपाल सिंह चीमा उन्होंने कहा कि दोषियों के अकाली दल और कांग्रेस के साथ कथित राजनीतिक संबंधों के कारण मामले में एक दशक से अधिक समय तक देरी हुई। ‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’ अभियान: अब तक 16,062 एनडीपीएस मामले, 25,177 गिरफ्तारियां, प्रमुख नशीली दवाओं की बरामदगी

रक्षा बंधन उपहार: 435 आंगनबाडी सहायिकाओं को आंगनबाडी कार्यकर्ताओं में पदोन्नति – डॉ. बलजीत कौर 10वीं पास और 10 साल के अनुभव वाली आंगनवाड़ी सहायिकाओं को जल्द ही पदोन्नत किया जाएगा – कैबिनेट मंत्री 5,000 आंगनवाड़ी सहायकों और कार्यकर्ताओं की भर्ती प्रक्रिया सितंबर में शुरू होगी