लालडू 13 March : स्थानीय पुलिस ने 20 लाख 40 हजार रु की ठगी करने के आरोप में लालडू मंडी के एक सेल फोन विक्रेता बेटे और उसके बाप के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। यह केस लालडू मंडी के ही रजत डाबरा की शिकायत पर दर्ज किया गया है जिसमें उसने आरोप लगाया है कि उसके क्रेडिट कार्डों से सेल फोन खरीद कर आगे बेचता रहा। दोनों आरोपी बाप बेटा फिलहाल पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं।
जानकारी देते हुए तफ्तीश अफसर एएसआई बलजिंदर सिंह ने बताया कि रजत डाबरा पुत्र महेंद्र डाबरा यहां महिंद्रा इंटरप्राइजेज कंपनी नामक सेल फोन की दुकान चलते हैं। 2020 में जतिन गाबा रजत डबरा के संपर्क में आया। रजत डाबरा ने उसे कहा कि अगर तुम्हारे पास क्रेडिट कार्ड हों तो उस पर सस्ते मोबाइल खरीदने की स्कीम चल रही है। उसकी बातों में आकर उसने अपना, अपने चाचा जॉनी और पिताजी के क्रेडिट कार्ड उसे सौंप दिए। इन क्रेडिट कार्डों पर सबसे ज्यादा खरीदारी साल 2022-23 को रजत डाबरा ने की। उसने एप्पल के आईफोन खरीदे और उसे आगे बेच दिए। उसकी पेमेंट जतिन गाबा और उसके चाचा व पिता के क्रेडिट कार्डों से कटवाता रहा। इसके अलावा उनसे 10 लाख 40 हजार उधार मांगकर नगद भी ले गया। बाद में उन्हें पता चला भी क्रेडिट कार्ड में से भी उसने 10 लाख रुपए की देनदारी अदा नहीं की है। जतिन बाबा की शिकायत पर पुलिस ने रजत डबरा और उसके पिता के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।