डेराबस्सी नगर परिषद में गलीनालियों के निर्माण के सिविल वर्क में अनियमितताएं बरतने के आरोप में डेराबस्सी के एक निर्माण ठेेकेदार के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज किया गया है। एमएलए कुलजीत रंधावा के निर्देशों से डेराबस्सी नप के ईओ रवनीत सिंह की शिकायत पर बीएनएस 316(5), 324(3) और 326(बी) के तहत दि गोपाल कॉपरेटिव सोसाइटी के ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इसी सोसाइटी के खिलाफ जीरकपुर में भी इसी आरोप में एक और शिकायत विचाराधीन है।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

डेराबस्सी,11 सितम्बर-

पुलिस को दी शिकायत में ईओ रवनीत सिंह ने बताया कि उक्त सोसाइटी को पुरानी अनाजमंडी से लेकर वार्ड 18 व वार्ड 19 तक अंडरग्राउंड पाइप लाइन और गली निर्माण का काम अलॉट हुआ था। उक्त काम में बहुत सी अनियमितताएं पाई गई हैं। सोसाइटी के ठेकेदार द्वारा किए गए काम से असंतुष्ट दुकानदार इस बारे शिकायत लेकर एमएलए कुलजीत रंधावा को भी मिले थे। पार्षदों की बैठक में यही शिकायत सामने आई जिसके बाद इंजीनियरिंग विभाग की रिपोर्ट तलब की गई। इस रिपोर्ट में अनियमितताओं के आधार पर पुलिस से ठेकेदार के खिलाफ बनती कार्रवाई की मांग की गई। पुलिस ने मंगलवार रात ही केस दर्ज लिया। यह पहला मौका है कि जब डेराबस्सी के विधायक के निर्देशों से ईओ की शिकायत पर केस दर्ज किया गया हो।
हालांकि एफआईआर में ठेकेदार का नाम नहीं है परंतु बेटे कुंवर ने बताया कि उन्हें पिछले महीने बरसातों में काम अलॉट हुआ था। कुल् लोगों के विरोध के कारण अगस्त में 14 दिन और इस महीने 6 दिन से काम बंद रहा। उन्होंने तय शर्तों के मुताबिक पाइप डाले। बाारिश में गली धंसने की शिकायत जरुर थी जिसका समाधान करना था परंतु उन्हें सफाई का मौका तक नहीं दिया।

Leave a Comment