Listen to this article
पीड़ित का आरोप, उससे लिए थे 45 लाख रुपये, डिपोर्ट होने वाले लोग कर रहे लगातार सनसनीखेज खुलासे
जालंधर 19 फरवरी। ट्रंप सरकार द्वारा अमेरिका में इललीगल तरीके से रहने वाले भारतीय को डिपोर्ट करने का क्रम जारी है। इसी बीच भारत, खासकर पंजाब और हरियाणा लौटे ऐसे लोगों के मामले में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक अब अमेरिका से निर्वासित जसविंदर सिंह की शिकायत पर किसान यूनियन बीकेयू टोटेवाल के प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुख गिल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। सुख गिल एक इमिग्रेशन ऑफिस भी चलाते हैं। अमेरिका से निर्वासित 10वीं पास जसविंदर सिंह ने आरोप लगाया है कि उन्होंने अमेरिकी वीजा के लिए 45 लाख रुपये का भुगतान किया, लेकिन इसके बजाय उन्हें डंकी से भेजा गया।
————