Listen to this article
जीरकपुर 05 Dec : एक नाबालिग लड़की को एक शख्स शादी का झांसा देकर अपने साथ कही भगा ले गया है, जिसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कृष्ण निवासी यूपी खिलाफ अपहरण की धाराओं तहत केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है। वहीं, पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में नाबालिग के परिजनों ने बताया कि बीती 3 दिसंबर को उसकी बेटी किसी काम से घर से चली गई, जिसके बाद आजतक घर वापस नहीं लौटी। दूसरी ओर, बेटी की तलाश को लेकर परिजनों ने आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की, तो पता चला कि उक्त कृष्ण नामक शख्स उसकी बेटी को शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया है। मामले की पुष्टि एस.एच.ओ. जसकंवल सिंह सेखों ने मामले की पुष्टि की है और बताया कि आरोपी की तलाश में पुलिस द्वारा छापेमारी शुरू कर दी है।