पीआरटीसी की सवारियों से भरी बस पेड़ से टकरा पलटी, कई यात्रियों के पैर टूटे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 11 सितंबर। पटियाला में गुरुवार सुबह एक पेप्सू रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (पीआरटीसी) की बस बेकाबू होकर पलट गई। बस एक पेड़ से टकराई। इसके बाद पेड़ भी बस के ऊपर गिर गया। जिससे बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जिन्होंने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इसमें 15 से 20 सवारियां घायल हो गईं। जिन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। हादसे से जुड़ा एक ऑडियो भी सामने आया है। जिसमें दावा किया गया है कि बस में क्षमता से अधिक 130 सवारियां सवार थी। हादसे में कई लोगों के पैर टूट गए। घायलों को वहां से गुजर रहे लोगों व एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया। कोई उच्च अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।

स्कूल-कॉलेज खुले होने के चलते बस भरी हुई थी

मिली जानकारी के अनुसार हादसा गुरुवार सुबह हुआ है। बस पूरी तरह से सवारियों से भरी हुई थी। यह बस नाभा के फरीदपुर में हादसे का शिकार हुई। सुबह के समय स्कूल-कॉलेज खुले होने के चलते यह पूरी तरह से भरी हुई थी। बताया जा रहा है कि बस अचानक बेकाबू हो गई। इसके बाद यह सड़क किनारे पेड़ से जाकर टकरा गई। इसके तुरंत बाद पेड़ भी बस पर गिर गया, और बस पेड़ के नीचे दब गई।

Leave a Comment

पंजाबी स्वाद की विरासत को बढ़ावा: पंजाब द्वारा अमृतसरी कुल्चे के लिए जी.आई. टैग प्राप्ति की संभावनाओं की तलाश जारी * मुख्यमंत्री मान की अगुवाई वाली सरकार द्वारा खाद्य पदार्थों को खेत से फैक्ट्री और फैक्ट्री से थाली तक पहुंचाने वाली वैल्यू चेन को मजबूत किया जा रहा है: राखी गुप्ता भंडारी