ट्रेन की चपेट में आने से एक बैल की हुई मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

ट्रेन की चपेट में आने से एक बैल की हुई मौत

 

राम धीमान

जीरकपुर 18 Oct : आवारा मवेशियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जोकि हादकों का कारण बन रहे है। हर गली मोहल्ले में आवारा पशुओं के झुण्ड घूम रहे है जोकि लोगों के लिए भी परेशानी का कारण बन रहे है। जीरकपुर में आवारा मवेशियों पर नगर परिषद जीरकपुर नकेल कसने में नाकाम साबित हो रही है। कई मवेशी वाहनों और ट्रेन की चपेट में आ रहे है। ढकोली फाटक के नजदीक शुक्रवार सुबह करीब ढाई बजे ट्रेन की चपेट में आने से एक बैल की मौत हो गई। फाटक पर तैनात गेटमैन ने बताया कि सुबह ढाई बजे जम्मू तवी के सामने अचानक से एक बैल आ गया, हालांकि लोको पायलट (ड्राइवर) द्वारा बैल को ट्रैक से हटाने के लिए हार्न भी बजाया गया लेकिन बैल नहीं हटा और ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसके चीथड़े उड़ गए, ट्रेन करीब 10 मीटर तक बैल को घसीड़कर ले गई।

किसानों के हित में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की बड़ी घोषणा, शहद को भी भावांतर भरपाई योजना में किया जाएगा शामिल रामनगर स्थित एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केंद्र में की जाएगी शहद बिक्री की व्यवस्था, 20 करोड़ रुपये की लागत से गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला होगी स्थापित रामनगर संस्थान को राष्ट्रीय स्तर का संस्थान बनाया जाएगा, वहां मधुमक्खी पालन से संबंधित उन्नत एवं वैज्ञानिक अनुसंधान किए जा सकेंगे – नायब सिंह सैनी

किसानों के हित में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की बड़ी घोषणा, शहद को भी भावांतर भरपाई योजना में किया जाएगा शामिल रामनगर स्थित एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केंद्र में की जाएगी शहद बिक्री की व्यवस्था, 20 करोड़ रुपये की लागत से गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला होगी स्थापित रामनगर संस्थान को राष्ट्रीय स्तर का संस्थान बनाया जाएगा, वहां मधुमक्खी पालन से संबंधित उन्नत एवं वैज्ञानिक अनुसंधान किए जा सकेंगे – नायब सिंह सैनी