खबर जरा हटकर : गुरु-नगरी में जोशी का प्रचार करने पहुंचे मजीठिया ने मंच पर बैठी अपनी पत्नी पर कसे कमेंट्स

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

शिअद के स्टार-कंपेनर बिक्रम मजीठियो ने पत्नी गनीव के सामने मंच पर चटपटे डायलॉग सुना सबको खूब गुदगुदाया  

नदीम अंसारी

लुधियाना 21 मई। इस बात में कोई शक नहीं कि भूतपूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल चुटीली बातें भी करने में माहिर थे। उनके चले जाने के बाद छोटे-बादल यानि पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल गंभीर भाषणों के बीच कई चटपटी बातें कर मंच से मजमा लूट लेते हैं। इस लोकसभा चुनाव में प्रचार मुहिम के दौरान अचानक शिरोमणि अकाली दल-बादल के स्टार कंपेनर बिक्रम सिंह मजीठिया का नया-रुप देखने को मिला।

वह भले ही सीएम भगवंत मान की तरह कलाकार-बैकग्राउंड नहीं रखते हैं, लेकिन सियासी-कलाकारी के मामले में निखरते जा रहे हैं। गुरु-नगरी अमृतसर में शिअद उम्मीदवार अनिल जोशी के हक में रखी जनसभा में मंच से मजीठिया ने गंभीर मुद्दे उठाने से पहले दिलचस्प माहौल बना दिया। इत्तेफाक से मंच पर उनकी पत्नी गनीव कौर मजीठिया भी बैठी थीं। बतौर पति मजीठिया ने जबर्दस्त ‘दिलेरी’ दिखाते हुए सरेआम पत्नी पर चुटीले कमेंट्स कर डाले। फिर ‘डैमेज-कंट्रोल’ के तहत यह डायलॉग भी मारा कि घर में जाकर अकेले में पत्नी से माफी भी मांग लूंगा।

चुनावी-तनाव के बीच माहौल हल्का-फुल्का बनाने के साथ मजीठिया फुल-फॉर्म में नजर आए। तीखा तंज कसते हुए बोले कि संगत को पता है कि हम जैसे लोगों की जिंदगी की गाड़ी मिल-जुलकर ही चलती है। अगर ‘जादइ किल्ली दाब देओ तां घरस्थी दी गड्‌डी पलट जांदी ए’ और फिर सीएम मान का नाम लेकर बोले कि जैसे उनकी गाड़ी पलट गई थी।

मजीठिया अपने पसंदीदा सियासी-दुश्मन यानि सीएम मान पर फिर गंभीर तंज कसते हुए बोले कि इस हल्के की क्या बात करुं, आप सरकार ने जो इसका हाल-बेहाल कर दिया, सबको पता है। उनके चुटीले भाषण पर बज रही तालियों से साफ अहसास हुआ कि मजीठिया ही अकाली-कैंप में सीएम मान जैसे राजनेता-कलाकार को उनके ही अंदाज में जवाब देने की सियासी-कला जानते हैं।

———-

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

पंजाब पुलिस स्वतंत्रता दिवस के लिए तैयार, वरिष्ठ अधिकारी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगे सभी फील्ड इकाइयों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है: विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला पुलिस टीमों ने लगातार दूसरे दिन भी संवेदनशील स्थानों पर तलाशी जारी रखी युद्ध नाशियान विरुद्ध जारी, पुलिस ने 166वें दिन 4.8 किलोग्राम हेरोइन और 4.9 लाख रुपये की नशीली दवाओं के साथ 84 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 40 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

पंजाब पुलिस स्वतंत्रता दिवस के लिए तैयार, वरिष्ठ अधिकारी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगे सभी फील्ड इकाइयों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है: विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला पुलिस टीमों ने लगातार दूसरे दिन भी संवेदनशील स्थानों पर तलाशी जारी रखी युद्ध नाशियान विरुद्ध जारी, पुलिस ने 166वें दिन 4.8 किलोग्राम हेरोइन और 4.9 लाख रुपये की नशीली दवाओं के साथ 84 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 40 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

पंजाब के चार पुलिस अधिकारियों को मुख्यमंत्री रक्षक पदक से सम्मानित किया जाएगा पंजाब के 15 पुलिस अधिकारियों को उत्कृष्ट कर्तव्यनिष्ठा के लिए मुख्यमंत्री पदक से सम्मानित किया जाएगा डीजीपी गौरव यादव ने पंजाब पुलिस की सेवाओं को मान्यता देने के लिए सीएम भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार का धन्यवाद किया