Listen to this article
जीरकपुर 21 July : श्रावण मास की पावन बेला में शिवभक्ति और आस्था का संगम देखने को मिला बलटाना फर्नीचर मार्केट से कावड़ियों का एक जत्था हरिद्वार के लिए रवाना हुआ इस अवसर पर गोविंद विहार के प्रधान प्रवीन मित्तल ने जत्थे को भगवान शिव की झंडी दिखाकर रवाना किया
यात्रा की शुरुआत सुबह 8 बजे सिंगला पार्किंग शिव मंदिर में माथा पूजा अर्चना करके हुई कावड़िए हरिद्वार से आज रात गंगाजल भरकर चलेंगे और 23 तारीख शिवरात्री को भगवान शिव का जलाभिषेक करके अपनी यात्रा संपूर्ण करेंगे
इस जत्थे में करीब 30 कावड़िए गए हैं और पिछले कई सालों से लगातार जा रहे हैं