परिजन सो रहे थे, आधी रात को बच्ची गायब देख मां ने मचाया शोर, सीसीटीवी फुटेज में दिखे शक्की लोग
लुधियाना, 17 जुलाई। महानगर के न्यू करतार नगर इलाके में घर के अंदर से आधी रात को सात महीने की बच्ची कोई उठा ले गया। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक घटना बीती रात 12 बजे के बाद की है। बच्ची अपनी मां के साथ बेड पर सो रही थी। सुबह जब करीब साढ़े 3 बजे घर की बड़ी बेटी पीहू बेड से नीचे गिरी तो वह रोने लगी। रोने की आवाज सुनकर मां मीत कौर की आंख खुली तो उनकी सात महीने की बेटी दिव्यांशी बेड पर नहीं थी। उसने तुरंत शोर मचाया और बाकी पारिवारिक सदस्यों को इक्ट्ठा किया।
परिवार के सभी सदस्यों ने बच्ची की काफी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में तीन शक्की किस्म के लोग बाल्टियां लेकर जाते दिखे। पुलिस फुटेज के आधार पर उन लोगों की तलाश कर रही है। बच्ची के पिता गुरप्रीत ने कहा कि उनका होटल का कारोबार है। वह अपने पार्टनर के साथ कल दोपहर को जीरकपुर होटल चले गए। रात 12 बजे तक उसकी पत्नी मीत के साथ फोन पर बातचीत हुई। रात 12 बजे के बाद मीत अपने तीनों बेटियों के साथ कमरे में सो गई।
कमरे में मेरी मां-पिता, पत्नी और तीनों बेटियां सो रही थी। सुबह करीब 4 बजे मीत का फोन आया और उसने बताया कि दिव्यांशी गायब है। कमरे का दरवाजा भी खुला था और कमरे की लाइट भी जग रही थी।
———–