विश्व स्वास्थ्य संगठन में बड़ी छंटनी के संकेत, 2,000 कर्मचारियों की नौकरियां संकट में

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने घोषणा की है कि उसकी वैश्विक वर्कफोर्स में अगले वर्ष के मध्य तक लगभग एक चौथाई की कमी हो सकती है। संगठन ने बताया कि जून 2026 तक यह संख्या 2,371 पदों तक घट सकती है। जनवरी 2025 में WHO के पास कुल 9,401 कर्मचारी थे, जिनमें अब भारी कटौती की योजना तैयार की गई है। यह कदम उस समय आया है जब अमेरिका के संगठन से बाहर होने के बाद बड़ी वित्तीय कमी उत्पन्न हो गई, क्योंकि अमेरिका WHO का सबसे बड़ा योगदानकर्ता था।

प्रबंधन टीम भी आधी कर दी गई

रिपोर्ट बताती है कि डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा WHO से अलग होने के फैसले के बाद संगठन को कई कार्यों में कटौती करनी पड़ी। इसका असर सीधे WHO की मैनेजमेंट टीम पर पड़ा, जिसे आधा कर दिया गया है। अमेरिका WHO के कुल बजट का लगभग 18 प्रतिशत हिस्सा देता था, जिससे संगठन की कार्यप्रणाली पर सीधा प्रभाव पड़ा है।

वर्कफोर्स में 22% तक कमी संभव

WHO द्वारा सदस्य देशों को दी गई प्रस्तुति में बताया गया कि कर्मचारियों में कमी सिर्फ स्थायी स्टाफ तक सीमित नहीं है। बड़ी संख्या में अस्थायी कर्मचारियों और कंसल्टेंट्स को भी हटा दिया गया है। एक प्रवक्ता ने पुष्टि की कि कई पद खाली छोड़े जाएंगे, जिससे वर्कफोर्स 22 प्रतिशत तक घट सकती है।

संगठन के लिए चुनौतीपूर्ण साल

WHO प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्रेयेसस ने कर्मचारियों को संदेश में कहा कि यह वर्ष संगठन के इतिहास के सबसे कठिन वर्षों में से एक रहा है। बजट की स्थिति भी चुनौतीपूर्ण बनी हुई है, क्योंकि 2026-27 के बजट में 1.06 बिलियन डॉलर की कमी दर्ज की गई है। हालांकि 1.1 बिलियन डॉलर की अतिरिक्त फंडिंग पर बातचीत जारी है।

Leave a Comment