उत्तरी भारत में लगातार बढ़ रही सर्दी और घना कोहरा अब हवाई सेवाओं को भी प्रभावित करने लगा है। मंगलवार को श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, अमृतसर पर दृश्यता काफी कम रहने के कारण कई उड़ानों का शेड्यूल बिगड़ गया। सबसे अधिक असर दुबई से आने वाली फ्लाइट पर पड़ा, जिसे मौसम में सुधार न होने के चलते रद्द करना पड़ा। इस वजह से यात्रियों को भारी असुविधा झेलनी पड़ी। एयरलाइन ने यात्रियों को अगली उपलब्ध उड़ान में समायोजित करने या रिफंड देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
कई घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय उड़ानें देर से रवाना
कोहरे की वजह से सुबह से ही देरी का सिलसिला जारी रहा। इंडिगो की अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट लगभग 11 बजे उड़ान भर सकी। श्रीनगर के लिए इंडिगो की 6ई6164 सुबह 08:05 बजे और 6ई6288 दोपहर 13:15 बजे रवाना हुईं। एयर इंडिया एक्सप्रेस की शारजाह के लिए उड़ान भी देरी से चली। अन्य कई उड़ानों में देरी दर्ज की गई, जिससे यात्रियों को एयरपोर्ट पर लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा। अधिकारियों के अनुसार, सर्दी और कोहरा बढ़ने के कारण आने वाले दिनों में उड़ानों के संचालन पर और असर पड़ सकता है।
पंजाब में भी कोहरे से दृश्यता घटी
मंगलवार को पंजाब के कई जिलों में हल्का कोहरा छाया रहा। पटियाला में दृश्यता 500 मीटर, अमृतसर में 700 मीटर और लुधियाना में 800 मीटर दर्ज की गई। न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की बढ़ोतरी हुई, हालांकि लुधियाना, पटियाला और बठिंडा का पारा अब भी सामान्य से नीचे रहा। फरीदकोट का न्यूनतम तापमान सबसे कम 6.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। अधिकतम तापमान में भी मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई, लेकिन कई जिलों में यह सामान्य से नीचे रहा।





