श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के 350वें शहीदी दिवस पर बुधवार को श्रीनगर स्थित गुरुद्वारा छठी पातशाही से भव्य नगर कीर्तन निकाला जा रहा है। गुरुद्वारे के आसपास सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए गए हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और वित्त मंत्री हरपाल चीमा गुरुद्वारा साहिब पहुंचे। दोनों नेता गाड़ी से उतरकर नंगे पांव गुरुद्वारे में दाखिल हुए।
तीव्र ठंड के बीच नेताओं की मौजूदगी
श्रीनगर में इस समय तापमान करीब 4 डिग्री है, बावजूद इसके बड़ी संख्या में संगत गुरुद्वारे पहुंच रही है। जम्मू–कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी अपनी गाड़ी स्वयं चलाकर गुरुद्वारा पहुंचे।
रागी दरबार और लंगर से गूंजता रहा गुरुद्वारा
मंगलवार रात गुरुद्वारा परिसर में शबद कीर्तन और लंगर का आयोजन हुआ, जहाँ प्रसिद्ध रागी हरजिंदर सिंह ने कीर्तन से संगत को निहाल किया। इसके अलावा किताबों की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें लोगों की अच्छी खासी भीड़ उमड़ी।
आनंदपुर साहिब के लिए रवाना होगा जत्था
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुरु तेग बहादुर साहिब के शहीदी दिवस पर पंजाब सरकार आनंदपुर साहिब में कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है और दुनिया भर के लोगों को इसमें शामिल होने का निमंत्रण दिया जाता है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया कि नगर कीर्तन का जत्था श्रीनगर से आनंदपुर साहिब के लिए रवाना होगा, जिसमें कश्मीरी पंडित भी शामिल रहेंगे। जत्था जम्मू, पठानकोट और होशियारपुर मार्ग से होते हुए ऐतिहासिक समागम में पहुंचेगा।





