चीनी 9-9-6 रूल को लेकर नारायणमूर्ति फिर सुर्खियों में, 72 घंटे काम की अपील पर विवाद

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति ने एक बार फिर भारत में काम के घंटों को बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया है। एक इंटरव्यू में उन्होंने चीन के मशहूर ‘9-9-6 मॉडल’ (सुबह 9 से रात 9 बजे तक, हफ्ते में 6 दिन) का उदाहरण देते हुए कहा कि भारत को तेज़ी से आगे बढ़ना है तो युवाओं को कम से कम हफ्ते में 72 घंटे काम करना होगा।

भारत को चीन की रफ्तार पकड़ने की जरूरत

मूर्ति ने कहा कि देश ने अब तक अच्छी आर्थिक प्रगति की है, लेकिन चीन के स्तर तक पहुंचने के लिए और अधिक मेहनत जरूरी है। उन्होंने युवाओं, प्रशासन और कॉर्पोरेट नेताओं से काम के प्रति समर्पण बढ़ाने की अपील की।

पहले भी दिया था लंबे घंटों में काम करने का सुझाव

यह पहली बार नहीं है जब मूर्ति ने लंबी वर्किंग ऑवर्स की बात कही हो। साल 2023 में भी उन्होंने युवाओं को 70 घंटे काम करने की सलाह दी थी, जिस पर सोशल मीडिया पर काफी बहस छिड़ गई थी।

चीन के 9-9-6 मॉडल से मिली प्रेरणा

मूर्ति ने अपने बयान में चीन की बड़ी टेक कंपनियों में लंबे समय तक लागू रहे 9-9-6 नियम का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि चीन ने तेजी से तरक्की इसी सख्त कार्य संस्कृति के कारण की है, हालांकि बढ़ते तनाव के चलते यह मॉडल अब विवादों में रहा।

Leave a Comment