सरबजीत को पाकिस्तान भेजने की नंबरदार ने की सिफारिश, उसी ने घर जाकर तफ्तीश की, बेटे-मां में बातचीत नहीं

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 17 नवंबर। पंजाब के कपूरथला की सरबजीत कौर के पाकिस्तान जाकर निकाह करने के मामले में नंबरदार का कनेक्शन सामने आया है। मामले में सुल्तानपुर लोधी की एसजीपीसी सदस्य बीबी गुरप्रीत कौर रूही ने बताया कि सरबजीत कौर ने ननकाना साहिब जाने के लिए गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में फाइल दी थी। इसी क्रम में अमानीपुर गांव की सरबजीत कौर ने अपना पासपोर्ट जमा करवाया। एसजीपीसी सदस्य ने बताया कि नंबरदार ने सरबजीत को पाकिस्तान भेजने की सिफारिश की थी और कहा था कि वो सरबजीत के गांव गए थे और गांव में रहने की पुष्टि की। इसके बाद फाइल एसजीपीसी को भेजी गई।

फाइल में कोई गलती नहीं थी

एसजीपीसी सदस्य बीबी गुरप्रीत कौर रूही ने साफ किया कि सरबजीत कौर को पाकिस्तान भेजने के लिए नंबरदार ने ही सिफारिश की थी। सरबजीत की फाइल कभी वापस नहीं आई और न ही इसमें किसी तरह की कोई गलती थी। गुरप्रीत ने कहा कि सरबजीत कौर के करतारपुर कॉरिडोर जाने का कोई आवेदन उनके पास कभी नहीं आया था। सरबजीत कौर के पाकिस्तान से न लौटने पर बीबी गुरप्रीत ने नंबरदार और गुरुद्वारा के रिकॉर्ड कीपर के साथ उनके घर जाकर जांच की। उनके बेटों ने बताया कि उनका अपनी मां से कोई संबंध नहीं है और वह पाकिस्तान से वापस नहीं लौटीं।

Leave a Comment