चंडीगढ़, 16 नवंबर — हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नारनौल स्थित नई अनाज मंडी में आयोजित महाराजा शूर सैनी जयंती के राज्य स्तरीय समारोह में महेंद्रगढ़ जिले को 83.70 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का तोहफा दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कुल 19 परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिनमें 3595.65 लाख रुपये की लागत से तैयार 110 आवास, 656.41 लाख रुपये का ट्रॉमा सेंटर, सड़क निर्माण व सौंदर्यीकरण कार्य, कई पार्कों का निर्माण तथा नांगल चौधरी में 3 बे बस स्टैंड शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त, उन्होंने 2789.23 लाख रुपये की लागत वाली 4 नई परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें फैजाबाद-सीहमा-कनीना सड़क सुधार कार्य, राजकीय कॉलेज अटेली में विज्ञान खंड का निर्माण, रेवाड़ी-नारनौल रोड के शहरी हिस्से का सुधार और डुलाना में राजकीय पशु अस्पताल का निर्माण शामिल है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार क्षेत्र के समग्र विकास के लिए निरंतर कार्यरत है।





