अफसरों की लापरवाही से अंधेरे में डूबा दुगरी फेस-2, लोग सालों से कर रहे शिकायतें, नहीं हो पाई सुनवाई

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 16 नवंबर। दुगरी अर्बन स्टेट फेस 2 में शमशान घाट रोड पर घना अंधेरा छाया हुआ है। इलाका निवासियों द्वारा इसकी पहले भी कई बार ग्लाडा को कंप्लेंट दर्ज करवा जा चुकी है परंतु कोई हल नहीं हो सका। इलाके में अंधेरा होने के कारण युवाओं द्वारा इसका फायदा उठाकर नशा तक किया जा रहा है। यहां पर जानवर गाय और सांड प्रतिदिन रात में बैठते हैं, जिस कारण यहां पर एक्सीडेंट भी होते हैं। आश्चर्य तो यह है कि ग्लाडा को कोई नकेल नहीं डालता। लोगों के अनुसार बिजली विभाग भी इस समस्या की तरफ ध्यान नहीं दे रहा। वहीं लोगों का कहना है कि इलाके में ग्लाडा द्वारा बिजली के खंबे और केंद्र में मल्टीप्ल लाइट्स लगाई गई है। परंतु जो आज तक नहीं चालू की गई। चर्चा हैं कि ग्लाडा के अधिकारी ऑफिसों से निकलकर फिल्ड में नहीं आते। जिसके चलते उन्हें आम जनता की समस्याओं का पता नहीं चल पाता।

सिर्फ चार्ज वसूलने में लगी ग्लाडा
इलाका निवासियों का कहना है कि ग्लाडा की और से अपने लेवल पर तो जब डेवलपमेंट व अन्य चार्ज लेने होते हैं तो तुरंत वसूल कर लिए जाते हैं। लेकिन लोगों को सुविधा नहीं दी जाती। क्या ग्लाडा सिर्फ पैसे लेने के लिए ही बनी है। शमशान घाट के बाहर सब्जी मंडी भी लगती है, जिस कारण यहां अंधेरा होने के कारण रोज प्रतिदिन जाम लगता है और एक्सीडेंट होते हैं। तकरीबन 1 साल पहले भी इसकी शिकायत दर्ज करवाई गई थी और पसपीसीएल के अधिकारी आए भी थे। परंतु यहां के अधिकारी पता नहीं किसके दबाव में यहां बिजली जलाने में नाकाम साबित हुए।

स्मार्ट सिटी फंड की हो जांच
वहीं लोगों का कहना है कि नगर निगम लुधियाना को स्मार्ट सिटी कहता है। लेकिन स्मार्ट सिटी आधी अंधेरे में हैं। लोगों के अनुसार यहां पर 400 मी रोड जो दुगरी धांधरा रोड कहलाती है और दुगरी पुलिस स्टेशन से लेकर जैन मंदिर तक का टाइल्स रोड, जहां पर भी कोई स्मार्ट सिटी के तहत लाइट्स नहीं लगाई गई। जिसकी भी कई बार एसडीओ को और यही को कंप्लेंट दर्ज करवाई गई है। परंतु वह यहां पर पिछले 5 सालों से सर्वे करके चले जाते हैं, लेकिन हल नहीं किया। लोगों का कहना है कि प्रशासन को स्मार्ट सिटी फंड की जांच करनी चाहिए।

Leave a Comment