दारू पार्टी के बाद दोस्तों में हुई बहस, युवक पर चढ़ा दी कार
ओल्ड कालका रोड पर हादसे में हरप्रीत सिंह की मौके पर मौत, आरोपी साहिल फरार
जीरकपुर 16 Nov : शनिवार रात ओल्ड कालका रोड पर बने शराब के ठेके के बाहर दोस्तों की पार्टी के बाद हुई बहस ने एक युवक की जान ले ली। नशे में धुत कार चालक ने अपने ही साथी पर गाड़ी चढ़ा दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रीत कॉलोनी निवासी हरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के भाई अनिल कुमार के बयान पर आरोपी साहिल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
अनिल ने पुलिस को बताया कि शनिवार देर शाम वह अपने भाई हरप्रीत और कुछ दोस्तों के साथ ठेके के पास अहाते में बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान उनका साथी साहिल अपनी आर्टिका कार लेकर वहां पहुंचा। सभी ने साथ बैठकर शराब पी और कुछ देर बाद घर लौटने का फैसला लिया। अनिल और हरप्रीत पैदल ही प्रीत कॉलोनी की ओर रवाना हो गए, जबकि साहिल कार लेकर पीछे से चला।
अनिल के अनुसार, पार्टी के दौरान दोस्तों में किसी बात को लेकर बहस भी हुई थी। इसी झगड़े के चलते साहिल गुस्से में था। जैसे ही दोनों भाई ठेके से कुछ आगे बढ़े और जीरकपुर बस अड्डे की ओर बढ़ रहे थे, तेज रफ्तार आर्टिका कार ने पहले अनिल को क्रॉस किया और सीधा हरप्रीत को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हरप्रीत की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद साहिल कार सहित फरार हो गया।
सूचना मिलते ही थाना जीरकपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारीयों के अनुसार, प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि चालक नशे में था और बहस के बाद जानबूझकर गाड़ी चढ़ाने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।
कोटस : “सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर गई थी। पुलिस ने जांच के बाद शव अपने कब्जे में ले लिया। हादसा शराब के नशे में धुत होने के कारण हुआ है। मामला दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश जारी है।”
— जसवंत सिंह, जांच अधिकारी, थाना जीरकपुर





