ट्रक से 598 केस ‘ईनो’ गायब, ड्राइवर फरार — जीरकपुर पुलिस ने अज्ञात पर मामला दर्ज किया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जीरकपुर  16 Nov : ग्लेक्सो कंपनी बअड्डी से लोड होकर निकला एक ट्रक बीच रास्ते से माल सहित गायब हो गया। ट्रक बाद में अजीजपुर टोल प्लाजा के पास खड़ा मिला, जिसमें बड़ी मात्रा में माल चोरी हो चुका था। ट्रक चालक भी मौके से लापता है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

शिकायतकर्ता सतीश कुमार, निवासी बaddi (हिमाचल प्रदेश), ने थाना जीरकपुर में बयान दिया कि वह ट्रांसपोर्ट का काम करता है और उसके तीन ट्रक हैं। उसके ट्रक HP-12C-5415 को वह पिछले दो महीनों से स्वारदीन, निवासी चंबा, को ड्राइविंग पर रखे हुए थे।

 

सतीश के अनुसार, 13 नवंबर को शाम करीब 5:30 बजे ट्रक में 598 केस ENO लोड कर ग्लेक्सो कंपनी, बaddi से रवाना किया गया था, जिसे तेपला स्थित गोदाम में उतारना था। अगले दिन उसे अपने दूसरे ड्राइवर से सूचना मिली कि ट्रक अजीजपुर टोल प्लाजा पार कर आगे खाली सड़क पर खड़ा है।

 

सतीश अपने बेटे रोहित के साथ मौके पर पहुंचे तो ट्रक का चालक वहां नहीं था और ट्रक से काफी माल चोरी हो चुका था। दोनों ने मौके का वीडियो भी बना लिया। शिकायतकर्ता ने बताया कि स्वारदीन से कई बार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसका फोन बंद आया।

 

सतीश अपना ट्रक लेकर थाना जीरकपुर पहुंचे और पूरे मामले की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने बयान दर्ज कर धारा 303(2) BNS के तहत अज्ञात व्यक्ति/व्यक्तियों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया है।

 

एएसआई राजेश चौहान ने बताया कि ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही है और चोरी किए गए माल की बरामदगी के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। FIR की प्रतियां अदालत व वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दी गई हैं।

Leave a Comment