संदीप सैंडी
चंडीगढ़ 16 Nov : आज भारतीय जनता पार्टी, चंडीगढ़ प्रदेश द्वारा मोदी सरकार विशेष सेवा शिविर अभियान 2025 के तहत वार्ड स्तर पर एक विशाल सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाना तथा योग्य लाभार्थियों को योजनाओं का त्वरित लाभ दिलाना रहा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष श्री गौरव कश्यप जी ने की, जिन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को सेवा भाव से जनता की समस्याओं का समाधान करने का संदेश दिया।
शिविर के सफल आयोजन में शिविर अभियान इंचार्ज सुश्री सोनिया दुग्गल जी का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने टीम के साथ मिलकर सम्पूर्ण व्यवस्थाओं का नेतृत्व किया। आईटी प्रबंधन एवं तकनीकी संचालन की कमान आईटी प्रदेश अध्यक्ष श्री शिविंदर गंडोत्रा जी एवं उनकी टीम ने संभाली, जिन्होंने डिजिटल सुविधा के माध्यम से लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन, दस्तावेज सत्यापन तथा योजनाओं की जानकारी को सरल और सहज बनाया।कार्यक्रम में मुख्य उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष श्री जतिंदर पाल मल्होत्रा जी ने शिरकत की। उन्होंने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जनता की बढ़ती जागरूकता को सराहते हुए कहा कि भाजपा सरकार सेवा, सुशासन और सबके साथ–सबके विकास के मंत्र पर कार्य कर रही है।जिले से जिला महामंत्री श्री राज कुमार जमवाल जी ने भी उपस्थित होकर शिविर में आए नागरिकों को योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और कार्यकर्ताओं को सेवा को सर्वोपरि रखने का संदेश दिया। शिविर में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, जनधन योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित अनेक केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं संबंधी जानकारी प्रदान की गई। पात्र लाभार्थियों के दस्तावेज वहीं पर जांचकर आगे की कार्रवाई हेतु संबंधित विभागों को भेजे गए। अंत में मंडल अध्यक्ष श्री गौरव कश्यप जी ने सभी कार्यकर्ताओं, आईटी टीम, शिविर इंचार्ज, एवं वरिष्ठ नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह अभियान जनता को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। भाजपा कार्यकर्ता निरंतर जनता की सेवा में समर्पित रहेंगे।





