लुधियाना 16 नवम्बर : श्री राम शरणम् , श्री राम पार्क के साप्ताहिक सत्संग में राम नाम की महिमा का वर्णन करते हुए संत रमणीक बेदी जी ने कहा कि राम नाम तो नित्य , सर्वदा सहायता करने वाला है। राम नाम सब प्रकार से सुख देने वाला है। राम नाम शांति और सहारा प्रदान करता है। संत रमणीक बेदी जी ने कहा कि श्री ही सारे संसार का स्वामी है। वह परम आत्मा है। श्री राम सर्वदा,सर्वत्र ,प्रत्येक स्थान पर संग रहने वाले हैं। भगवान श्री कृष्ण चंद्र जी महाराज की गीता के छठे अध्याय में घोषणा है”जो आत्मज्ञानी योगी सर्वत्र मुझको देखता है और सारे विश्व को मुझमें देखता है , अपनी कृपा दृष्टि से उसको मै दूर नही करता और अपने निश्चय , विश्वास के नेत्रों से वह मुझे ओझल नही करता है।



संत अश्वनी बेदी जी महाराज ने कहा कि भगवान तो सदा अपने भक्त के साथ रहते हैं। भंयकर प्रकार के दुख कष्ट क्लेश से अपने भक्त की रक्षा करते है और भक्त के कार्य को भगवान आप ही पूरा कर देते हैं। इसलिए श्री भगवान के भक्त बनो। अपनी धारणा बनाओ कि परम पुरुष श्री राम मेरे समीप है,मैं अकेला नही हूँ, मेरा राम मेरे अंग संग है।
सभा में रामेश्वर गुप्ता , राज गुप्ता , शुचिता दुग्गल , संयम भल्ला , शशि गुप्ता , मंजू गुप्ता , शशि भल्ला , मीरा धवन सहित अनेक साधक सम्मिलित हुए ।





