पंजाब 16 नवंबर। पंजाब कांग्रेस के सीनियर नेता और जीरा के पूर्व विधायक कुलबीर सिंह जीरा के व्हाट्सएप नंबर हैक हो गए हैं। यह जानकारी खुद जीरा ने अपने ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट पर दी है। उन्होंने कहा कि 15 तारीख शाम पांच बजे के बाद यह हैक हुए थे। ऐसे में यदि किसी को कोई मैसेज आया हो तो वह उनसे संपर्क करें। जीरा की तरफ से अपने फेसबुक पेज पर जो जानकारी दी गई है, उसमें उन्होंने लिखा है कि मेरा फेसबुक के माध्यम से आप सभी से निवेदन है कि मेरे दोनों व्हाट्सएप नंबर शाम 5 बजे के आसपास किसी ने हैक कर लिए हैं। मेरा सभी से निवेदन है कि यदि किसी को कोई भी मैसेज आए तो कृपया मुझसे संपर्क करें।
फिरोजपुर कांग्रेस के बने हैं प्रधान
कुलबीर सिंह जीरा ने साल 2024 में कांग्रेस की टिकट पर खडूर साहिब से वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ा था। हालांकि, वह चुनाव हार गए थे। अभी कुछ दिन पहले कांग्रेस ने जिला प्रधानों की सूची जारी की है। इसमें उन्हें फिरोजपुर का प्रधान बनाया है।
—





