संदीप सैंडी
चंडीगढ़ 15 Nov – इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 में गौशाला के नजदीक महिला के साथ हुई छीनाझपटी के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। मामले में जांच टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों की पहचान मोहित पाठक निवासी दड़वा और विकास निवासी मोतिहारी बिहार के रूप में हुई है। इनके पास से जांच टीम ने छीना गया पर्स भी बरामद कर लिया है, जिसमें से मोबाइल व नकदी मिली है। इस मामले में पुलिस को दी गई शिकायत में मौलीजागरां निवासी महिला ने बताया कि 13 नवंबर को इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 में गौशाला के नजदीक से पैदल ही गुजर रही थी। बाइक सवार दो युवक आए और उसके हाथ से पर्स छीनकर फरार हो गए। पर्स में मोबाइल, आधार कार्ड, एक हजार रुपए और अन्य सामान था। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। फुटेज व अन्य सबूतों के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपी मोहित पर पहले भी चोरी-छीनाझपटी के कई केस दर्ज हैं। वह जमानत पर जेल से बाहर आया हुआ है। विकास कुछ समय पहले ही काम की तलाश में बिहार से आया और यहां किराए पर रहता था। पुलिस स्टेशन औद्योगिक क्षेत्र में एक महिला से राह चलते उससे स्नैचिंग के मामले में तत्परता दिखाते हुए इस घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को दबोच लिया। यह मामला पूनम पत्नी राहुल, निवासी मकान संख्या 41, सुंदर नगर, मौली जागरण पार्ट-2, उम्र 23 वर्ष की शिकायत पर दर्ज किया गया है। उसने बताया कि वह चंडीगढ़ के सैक्टर 27 में घरेलू सहायिका का काम करती है। घटना वाले दिन, सुबह लगभग 10.30 बजे, वह अपनी साइकिल से सैक्टर 27 जा रही थी। जब वह चंडीगढ़ के औद्योगिक क्षेत्र, फेज-1 स्थित गौशाला के पास + पहुंची, तो पीछे से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लड़के आए और पीछे बैठे व्यक्ति ने उसका पर्स छीन लिया, जिसमें उसका मोबाइल फोन और आधार कार्ड था। इसके बाद, मोटरसाइकिल चालक ने सीटीयू वर्कशॉप की ओर गाड़ी तेज कर दी और मौके से फरार हो गया। जांच के दौरान, आरोपी मोहित पाठक पुत्र देवता प्रसाद, निवासी 587, गैस कॉलोनी, दरिया, उम्र 33 वर्ष, और विकास पुत्र विजय सिंह, निवासी गांव सुंदरपुर, जिला मोतिहारी, बिहार, उम्र 24 वर्ष, को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया। उनके कब्जे से छीना गया मोबाइल व आधार कार्ड बरामद कर लिया गया। दोनों आरोपियों से मोटरसाइकिल नंबर सीएच-01-एएक्स-5939 को भी बरामद किया है। जांच के दौरान, उपरोक्त मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 317 (2) जोड़ी गई। दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आरोपी विकास आदतन अपराधी है और अन्य आपराधिक मामलों में भी संलिप्त पाया गया है।
शहर में दो जगह 270 ग्राम हेरोइन बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
*सभी समानता चंडीगढ़ (संदीप सैंडी)*-चंडीगढ़ शहर में अलग-अलग जगहों पर रेड करते हुए पुलिस ने नशा तस्करी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों से करीब 270 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। इनके खिलाफ सेक्टर-36 व 39 थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किए गए हैं। जांच टीमों ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर इनसे अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। पहले मामले में जिला क्राइम सेल (डीसीसी) की टीम को सूचना मिली थी कि सेक्टर-52 निवासी अशोक नाम का युवक नशीले पदार्थों की तस्करी का कार्य करता है। टीमों ने सेक्टर-52डी पार्क के सामने ही नाकेबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। युवक को जांच टीम ने आते देखा तो उसे रुकने का इशारा किया। युवक ने पुलिस को देखते ही वहां से भागने का प्रयास किया, जिसे डीसीसी के जवानों ने दबोच लिया। तलाशी ली गई तो उसके पास से 264 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। उसके खिलाफ सेक्टर-36 थाने में धारा 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। आरोपी से अभी पूछताछ जारी है। दूसरे मामले में पुलिस ने सेक्टर-38/ए निवासी युद्धवीर शाह उर्फ नवाब को सेक्टर-37 के बस स्टॉप के पीछे से गिरफ्तार किया। उसके पास से तलाशी के दौरान 6.21 ग्राम हेरेरोइन मिली।
*चोरों ने ताले तोड़कर मकान से ज्वेलरी और सामान चुराया*
*सभी समानता चंडीगढ़ (संदीप सैंडी)*-चंडीगढ़ सेक्टर-15 में तालाबंद मकान में चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने तालाबंद मकान में ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर घर में से लाखों रुपए की ज्वेलरी के अलावा अन्य काफी सामान भी ले गए हैं। घटना के समय परिवार पटियाला गया हुआ था और सूचना पाते ही जब घर पहुंचे तो सामान बिखरा पड़ा मिला। पुलिस ने सेक्टर-11 थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित महिला ने बताया कि उनका एक घर सेक्टर-15 में और एक पटियाला के नाभा में है। वह परिवार के साथ पटियाला गई हुई थी। जब वीरवार को वह नाभा से चंडीगढ़ आई तो घर में सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारियों में से कपड़े बाहर पड़े थे और अंदर रखी ज्वेलरी गायब थी। घर में से चोर एक सोने का मंगलसूत्र, एक जोड़ी टॉप्स, दो जोड़ी झुमके और एक अंगूठी समेत अन्य काफी कीमती सामान चोरी कर ले गए हैं। सूचना पाते ही मोबाइल फोरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले में जांच पड़ताल की और केस दर्ज कर लिया है।
*माखन माजरा में युवक पर चाकू से हमला, 5-6 अज्ञात पर केस दर्ज*
*सभी समानता चंडीगढ़ (संदीप सैंडी)*-चंडीगढ़ माखन माजरा क्षेत्र में हुई मारपीट और चाकूबाजी की घटना के बाद पुलिस ने 5-6 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शिकायत अजय गुप्ता उर्फ अनमोल, निवासी मकान नंबर 8, माखन माजरा, चंडीगढ़ ने दर्ज करवाई। शिकायत के अनुसार, 13 अक्टूबर 2025 को बीटबॉक्स, माखन माजरा के पास अजय गुप्ता और उसके दोस्त हरमनदीप को कुछ अज्ञात लोगों ने घेरकर गाली-गलौज की और चाकू से हमला किया। हमले में दोनों को चोटें आई। घटना के मद्देनज़र मौलीजागरां पुलिस स्टेशन में धारा 190, 191(2), 191(3), 115(2), 118(1), 126 (2) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए काम कर रही है।
*धनास रोड नर्सरी के पास दिनदहाड़े मारपीट*
*सभी समानता चंडीगढ़ (संदीप सैंडी)*-चंडीगढ़। दादू माजरा कॉलोनी निवासी ज़मील की शिकायत पर मलोया पुलिस ने सेक्टर-20 के हरमिंदर सिंह के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना 10 दिसंबर की दोपहर करीब 2 बजे नर्सरी धनास रोड, सेक्टर-38 वेस्ट के पास हुई। जमील ने पुलिस को बताया कि हरमिंदर सिंह ने पुरानी रंजिश के चलते पहले गाली-गलौज की और फिर लात-घूसों व डंडों से हमला कर दिया। हमले में जमील को सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। राहगीरों की मदद से उसे तुरंत सेक्टर-16 के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। मलोया थाने में हरमिंदर सिंह के खिलाफ धारा 115 (2) जानबूझकर गंभीर चोट पहुंचाना 117(1) – मारपीट 3 (5) – सामूहिक आपराधिक साजिश के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक दोनों के बीच पहले भी कई बार झगड़ा हो चुका है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। इलाके में गश्त भी बढ़ा दी गई है।




