फिको के सहयोग से यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने मेगा MSME कैंप में 135 करोड़ रुपये के ऋण मंजूर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

फिको के सहयोग से यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने मेगा MSME कैंप में 135 करोड़ रुपये के ऋण मंजूर

लुधियाना, 15 नवंबर 2025 — यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल ऑर्गनाइजेशन (फिको) के सहयोग से फिको सचिवालय में मेगा MSME आउटरीच कैंप का सफल आयोजन किया, जिसमें 80 से अधिक उद्यमियों ने हिस्सा लिया। शिविर का उद्देश्य MSME क्षेत्र को जानकारी, मार्गदर्शन और वित्तीय समावेशन के माध्यम से सशक्त बनाना था।

कार्यक्रम में फिको के चेयरमैन के.के. सेठ मुख्य अतिथि और यूनियन बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख रेवती रमन विकास सिन्हा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कैंप में CGTMSE, PMEGP, PMMY, निर्यात ऋण सुविधाओं और विभिन्न सरकारी प्रायोजित योजनाओं पर विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यक्रम की सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धि 135 करोड़ रुपये की सैद्धांतिक ऋण मंजूरी रही, जो MSME सेक्टर की वृद्धि के प्रति बैंक की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। फिको ने इस पहल की सराहना करते हुए ऐसे कैंपों को MSME उद्योग के लिए अत्यंत लाभकारी बताया। कार्यक्रम में फिको और संबंधित औद्योगिक संगठनों के कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a Comment