इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (I4C) ने सोशल मीडिया पर बढ़ते ऑनलाइन एस्ट्रोलॉजर फ्रॉड्स को लेकर चेतावनी जारी की है। बताया गया कि साइबर ठग फर्जी सर्टिफाइड ज्योतिषी बनकर लोगों को फुसलाते हैं। वे पहले फ्री कंसल्टेशन देकर भरोसा जीतते हैं और बाद में पैसे की मांग करते हैं।
एक पीड़ित के अनुसार, फ्री सलाह के बाद उससे 10,000 रुपये की डिमांड की गई, लेकिन भेजे गए लिंक पर क्लिक करते ही बैंक अकाउंट खाली हो गया। I4C का कहना है कि परेशानी में फंसे लोग त्वरित समाधान तलाशते हुए आसानी से जाल में आ जाते हैं।
तेजी से बढ़ता एस्ट्रोलॉजी मार्केट
रेडसीर स्ट्रैटेजी कंसल्टेंट्स के अनुसार भारत का ज्योतिष बाजार 60,000 करोड़ रुपये से अधिक हो चुका है। डिजिटल सेगमेंट के 2030 तक 10 गुना बढ़ने की संभावना है। अमेरिकी बाजार में भी ऑनलाइन एस्ट्रोलॉजी करीब 3 बिलियन डॉलर का उद्योग बन चुका है।
ज्योतिष अब शादी और करियर से आगे बढ़कर स्टॉक ट्रेडिंग तक पहुंच गया है। कई ट्रेडर्स ग्रह-नक्षत्रों के आधार पर बाजार का रुख तय करते हैं। कुछ ज्योतिषी टीवी चैनलों पर सेक्टर ट्रेंड्स पर राय भी देते हैं।
युवाओं में ज्योतिष एप्स का बढ़ता क्रेज
Astrotalk जैसे प्लेटफॉर्म पर 7 करोड़ यूजर्स हैं, जिनमें 84% 35 वर्ष से कम हैं। सबसे ज्यादा पूछे जाने वाला सवाल— “मेरा एक्स कब वापस आएगा?”
AI टूल्स ने ज्योतिष को तेज और सुलभ बनाया है, लेकिन इसके साथ ऑनलाइन स्कैम भी बढ़े हैं। फर्जी ज्योतिषी फ्री सलाह देकर भविष्य की समस्याएं बताकर पैसे ऐंठ लेते हैं और पेमेंट लिंक के जरिए डेटा चुराते हैं।
कैसे बचें?
-
निजी या वित्तीय जानकारी साझा न करें।
-
संदिग्ध लिंक या OTP पर भरोसा न करें।
-
केवल विश्वसनीय प्लेटफॉर्म और विशेषज्ञों की ही पुष्टि करें।




