जीरकपुर 14 Nov : योग विहार बलटाना स्थित एक प्लॉट पर कब्जा करने के आरोप में जीरकपुर थाना पुलिस ने दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों छतरपाल और हरप्रीत सिंह, दोनों निवासी बलटाना, को बीएनएस की धारा 329(3) व 62 के तहत नामजद किया है। मामला बलौंगी, मोहाली के रहने वाले राजेश कुमार सिंगला के बयान के आधार पर दर्ज किया गया है।
शिकायतकर्ता राजेश कुमार सिंगला, निवासी मकान नंबर-198 आदर्श कॉलोनी ब्लॉक-ए बलौंगी, ने पुलिस को बताया कि योग विहार बलटाना में उनका 83 गज का प्लॉट नंबर 64 है, जोकि सब-रजिस्ट्रार डेराबस्सी द्वारा उनके नाम पर विधिवत पंजीकृत है।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2000 से यह प्लॉट खाली था और हाल ही में वह वहां अपना मकान बनाने पहुंचे। लेकिन मौके पर पहुंचने पर उन्होंने पाया कि प्लॉट में छतरपाल और दलजीत सिंह ने अपनी गाड़ियां खड़ी कर कब्जा किया हुआ है।
सिंगला के अनुसार, जब उन्होंने दोनों से गाड़ियां हटाने की मांग की, तो आरोपियों ने साफ तौर पर मना कर दिया और धमकी भरे लहजे में कहा कि “हम वाहन नहीं हटाएंगे, जो करना है कर लो।”
इसके बाद राजेश सिंगला ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बॉक्स
शिकायतकर्ता का कोट
मैं अपना घर बनाने गया था, लेकिन आरोपियों ने प्लॉट में गाड़ियां पार्क कर कब्जा कर रखा है। कहने पर भी वे वाहन हटाने को तैयार नहीं हैं।”
— राजेश कुमार सिंगला, शिकायतकर्ता





