सुनील बाजपेई
कानपुर। दिल्ली के लाल किला के पास हुए विस्फोट मामले में कानपुर कनेक्शन को लेकर खुफिया एजेंसियों की यहां गहन छानबीन लगातार जारी है। इस बीच डॉ. शाहीन के साथ संपर्क में रहे कार्डियोलॉजी के डॉ.आरिफ को दिल्ली ले जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियां और भी संदिग्धों की तलाश में लगातार जुटी हुई हैं। यहां कार्डियोलॉजी से गिरफ्तार किए गए डॉक्टर आरिफ मूलरूप से कश्मीर के निवासी हैं। टीम डाॅ. आरिफ का लैपटॉप, मोबाइल और अन्य दस्तावेज भी साथ ले गई है। एटीएस और अन्य खुफिया एजेंसी ने बीते गुरुवार की सुबह एक बार फिर से दबिश दी थी। उन्होंने मेडिकल कॉलेज से जुड़े एक वरिष्ठ डॉक्टर, एक जूनियर रेजिडेंट और निजी प्राइवेट प्रैक्टिस कर रहे डॉक्टर को उठा लिया था। इस बारे में सुरक्षा एजेंसियां डाॅ. शाहीन के संपर्क में रहे तीन डाॅक्टरों को हिरासत में लेकर पांच घंटे पूछताछ कर चुकी हैं।
मिली जानकारी एक मुताबिक तीनों डॉक्टरों के डॉ. शाहीन के साथ बातचीत करने और उसके टेलीग्राम पोस्ट में प्रतिक्रियाएं देने की जानकारी हुई है।
इस बीच सुरक्षा एजेंसियों को जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक टेलीग्राम के पोस्ट पर शहर के टेनरी संचालक का बेटा भी लगातार जवाब देता रहा है। इसीलिए उसकी भी तलाश जारी है।
याद रहे कि फरीदाबाद में 2,900 किलो विस्फोटक मिलने और दिल्ली में हुए धमाके में डाॅ. शाहीन, डॉ. मुजम्मिल शकील और डॉ. आदिल का नाम आने से एटीएस, एलआईयू और आईबी देश में छिपे स्लीपिंग मॉड्यूल खंगालने में जुटी हैं। उनसे जुड़े शहरों में छापेमारी की जा रही है।
जांच एजेंसियों के कानपुर के साथ कन्नौज, फतेहपुर, लखनऊ में डॉ. शाहीन, डॉ. मुजम्मिल शकील और डॉ. आदिल से कई लोगों के संपर्क में आने की आशंका है। लखनऊ एटीएस की एक टीम कन्नौज का कनेक्शन खंगालने में जुट गई है। फोटो के मुताबिक जिसके फल स्वरूप कुछ और आतंकी चेहरों के बेनकाब होने की उम्मीद है।





