मोहाली में स्कॉर्पियो से 9.88 करोड़ की नकली करंसी पकड़ी, हरियाणा के 2 युवक गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मोहाली 14 नवंबर। मोहाली में पुलिस ने 9.88 करोड़ रुपए की फेक करंसी बरामद की है। इसमें पुलिस को एक हजार और 500 रुपए के पुराने नोट भी मिले हैं। एसएसपी हरमनदीप सिंह ने बताया कि मामले में हरियाणा के 2 युवकों को अरेस्ट किया गया है। आरोपी स्कार्पियों गाड़ी में भरकर करंसी ले जा रहे थे। गड्डी में असली नोटों के अंदर नकली नोट डाल रखे थे। इन पर पहले 7 करोड़ रुपए की ठगी का मामला भी दर्ज है। अब डीएसपी की निगरानी में एक जांच टीम गठित कर दी गई है। मोहाली पुलिस टीम ने पुराना अंबाला-कालका हाईवे पर घग्गर पुल के पास नाका लगाया था। चेकिंग के दौरान सामने से एक स्कॉर्पियो-एन (HR-41-M-6974) आ रही थी। पुलिस ने गाड़ी की चेकिंग की तो 11.05 लाख रुपए की असली करंसी और करीब 9.88 करोड़ रुपए की फेक करंसी मिली।

हरियाणा के 2 युवकों को हिरासत में लिया

पुलिस ने मामले में हरियाणा के कुरुक्षेत्र निवासी सचिन और गुरदीप सिंह को अरेस्ट किया है। एसएसपी हरमनदीप सिंह हंस ने बताया कि जांच में सामने आया है कि यह गिरोह कई लोगों काे ठगी का शिकार बना चुका है। अभी करंसी कहा से आई इसकी जांच चल रही है।

डीएसपी की निगरानी में एक टीम गठित की

एसएसपी हरमनदीप सिंह हंस ने बताया कि पुलिस को दोनों आरोपियों की संदिग्ध गतिविधियों के बारे में सूचना मिली थी। इसके बाद एसपी (देहात) मनप्रीत सिंह और डीएसपी बिक्रमजीत सिंह बराड़ की निगरानी में एक टीम गठित की गई।

Leave a Comment