संदीप सैंडी
चंडीगढ़ 13 Nov : ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग में अधिक मुनाफा दिलाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने चंडीगढ़ निवासी से 13.55 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर साइबर पुलिस स्टेशन सेक्टर-17 ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, सेक्टर-15 निवासी हरीश जटाना ने शिकायत में बताया कि 18 जुलाई 2025 को उनका संपर्क अंकिता नाम की महिला से हुआ, जिसने खुद को बैंक ऑफ बड़ौदा की कर्मचारी बताया। उसने पीड़ित को बताया कि वह एक निवेश ग्रुप की प्रतिनिधि है और ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के माध्यम से अधिक लाभ दिला सकती है।
व्हाट्सएप के जरिए बातचीत के बाद महिला ने हरीश जटाना को एक खाता पंजीकरण फॉर्म भेजा, जिसे उन्होंने भरकर वापस भेज दिया। इसके बाद आरोपी महिला ने उन्हें एक मोबाइल ऐप डाउनलोड कर उसमें निवेश शुरू करने की सलाह दी। महिला के सुझावों पर भरोसा करते हुए पीड़ित ने कुल 13,55,340 रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर कर दिए।
कुछ समय बाद जब हरीश ने अपने निवेश की रकम निकालने की कोशिश की, तो ठगों ने और पैसे की मांग की। शक होने पर जब उन्होंने 31 अगस्त को आरोपी अंकिता घोष से संपर्क करना चाहा, तो उसने सभी संपर्क माध्यम बंद कर दिए।
पीड़ित ने इसके बाद सेक्टर-17 स्थित साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आईटी एक्ट और धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस अब उन बैंक खातों और डिजिटल वॉलेट्स की जांच कर रही है जिनमें ठगी के पैसे ट्रांसफर किए गए थे। फिलहाल इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन साइबर सेल की विशेष टीम आरोपियों का पता लगाने में जुटी है।





