संदीप सैंडी
चंडीगढ़ 12 Nov : चंडीगढ़ के सैक्टर-41 स्थित गांव बुटेरला में सोमवार देर रात शराब के नशे में विवाद का मामला सामने आया। एजी हरियाणा कार्यालय के तीन क्लर्कों ने नशे में एक कबाड़ी की कार के टायर पर बाथरूम कर दिया। विरोध करने पर उन्होंने कबाड़ी को थप्पड़ जड़ दिए। इसके बाद कबाड़ी ने अपने भाइयों को बुलाकर एक क्लर्क पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल क्लर्क नवीन को जीएमएसएच-16 में भर्ती करवाया, जहां से बाद में उसे मोहाली के मैक्स हॉस्पिटल में रेफर किया गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और वारदात में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार, क्लर्क नवीन सैक्टर-33 स्थित एजी हरियाणा कार्यालय में कार्यरत है और सैक्टर-41 के सरकारी क्वार्टर में रहता है। सोमवार रात वह अपने दो साथियों के साथ शराब पीने के बाद गांव बुटेरला पहुंचा था। वहीं खड़ी एक कार पर बाथरूम करने पर विवाद बढ़ गया और झगड़ा मारपीट में बदल गया।
सैक्टर-39 थाना पुलिस ने घायल क्लर्क नवीन के बयानों पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा।





