“हर घर छत” योजना गरीब व्यक्तियों के लिए वरदान साबित होगी : कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि हर घर छत योजना गरीब व्यक्तियों के लिए वरदान साबित होगी। हर घर छत के माध्यम से गरीब व्यक्ति को तुरन्त लाभ मिलें, यही इस योजना का कार्य है।

 श्री राणा आज यमुनानगर में “हर घर छत” योजना के कार्यक्रम में बोल रहे थे।

 इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर विधायक श्री घनश्याम दास अरोड़ा ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त श्री पार्थ गुप्ता ने की। कार्यक्रम में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री द्वारा पात्र लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए।

उन्होंने कार्यक्रम के बीच-बीच में हर घर छत के पात्र व्यक्तियों के अनुभवों को सुना। उन्होंने कहा कि जनता के कल्याण के लिए ही सरकारें बनती है और जनता के सुझावों से ही सरकार योजनाएं बनाकर उन्हें जनता के लिए लागू करती है। उन्होंने कहा कि जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधियों का दायित्व बनता है कि वे जनता के कल्याण के कार्यों में अपनी भूमिका निभाए। उन्होंने इस नेक कार्य के लिए हर घर छत योजना में शामिल जिला प्रशासन के अधिकारियों एवं सीएसआर के सहयोग के लिए प्रशंसा की।

श्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि हर घर छत योजना के तहत कोई भी पात्र व्यक्ति इस योजना से वंचित न रहें। उन्होंने प्रशासन के अधिकारियों को सुझाव दिया कि वे हर घर छत के तहत पात्र व्यक्तियों के बरसात के समय मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे, उन घरों में अच्छी तरह से कार्य करें, क्योंकि अब मकानों की मुरम्मत करने के लिए समय की अधिकता भी है। जिन मकानों में दरारें हैं, उन मकानों को नीचे से लेकर ऊपर तक बनाए और जिन मकानों की छतें क्षतिग्रस्त हो गई है उनकी छतों की मुरम्मत अच्छी प्रकार से की जाए ताकि गरीब व्यक्ति अपने परिवार सहित आराम से रह सकें।

यमुनानगर के उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि हर घर छत की पहल पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के तहत क्रियान्वित की जा रही है। इससे मानसून के दौरान गरीब परिवारों को होने वाले मानसिक परेशानी से राहत मिलेगी। जिला प्रशासन एवं सीएसआर के सहयोग से जिला में लगभग 40 लाख रुपये की आर्थिक सहायता से 100 पात्र परिवारों के मकानों की छतों एवं मुरम्मत का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि हर घर छत योजना की शुरुआत का कारण यह रहा है गरीब व्यक्ति उनके कार्यालय में अपने लिए मकान बनवाने, क्षतिग्रस्त मकान की छत की मरम्मत करवाने आदि की अपील करते थे, तभी उन्होंने जिला की प्रतिष्ठित कंपनियों से हर घर छत योजना में सहयोग की अपील की। इसी की बदौलत जिला में इस योजना पर बेहतरीन कार्य हो रहा है।

Leave a Comment