AI के साथ बढ़ेगी आपकी इनकम, बुढ़ापे में भी पैसों की नहीं होगी टेंशन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) अब सिर्फ काम आसान नहीं बना रहा, बल्कि यह बुजुर्गों की आय भी बढ़ाने वाला है। फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, एआई से बढ़ती उत्पादकता और कंपनियों का मुनाफा आने वाले वर्षों में रिटायरमेंट इनकम को दोगुना कर सकता है। जैसे-जैसे एआई से शेयर बाजार और निवेश रिटर्न में तेजी आएगी, वैसे ही सेवानिवृत्त लोगों की आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी।

पुराना 4% नियम हुआ अप्रासंगिक

वित्तीय विशेषज्ञ विलियम बेन्गन के अनुसार, 1994 में तय किया गया “4% नियम” अब पुराना पड़ गया है। एआई के कारण बढ़ते बाजार रिटर्न को देखते हुए अब रिटायर लोग अपनी बचत से सुरक्षित रूप से 8% या उससे अधिक राशि निकाल सकते हैं।

एडीएक्स फंड का उदाहरण

एडम्स डायवर्सिफाइड इक्विटी फंड (ADX) ने पिछले 30 वर्षों में औसतन 11.4% वार्षिक रिटर्न दिया है। माइक्रोसॉफ्ट, एप्पल जैसी कंपनियों में निवेश के चलते यह फंड लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। एआई की बढ़ती भूमिका से भविष्य में ऐसी आय और अधिक बढ़ने की संभावना है।

Leave a Comment