अदाणी समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड अपने राइट्स इश्यू के तहत निवेशकों को प्रति शेयर ₹700 का डिस्काउंट दे रही है। कंपनी ने राइट्स इश्यू की कीमत ₹1,800 प्रति शेयर तय की है, जबकि मौजूदा कारोबारी सत्र में इसका शेयर 6% बढ़कर ₹2,500 से ऊपर पहुंच गया। इस तरह मौजूदा शेयरधारकों को बाजार भाव से 24% सस्ता शेयर खरीदने का मौका मिलेगा।
राइट्स इश्यू के जरिए फंड जुटाने की योजना
कंपनी ने राइट्स इश्यू से ₹24,930 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए 17 नवंबर, 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की गई है। अदाणी एंटरप्राइजेज 13.85 करोड़ आंशिक रूप से चुकता इक्विटी शेयर जारी करेगी, जिनका फेस वैल्यू ₹1 प्रति शेयर होगा।
महत्वपूर्ण तारीखें
राइट्स इक्विटी शेयर पात्र शेयरधारकों को हर 25 शेयरों पर 3 शेयरों के अनुपात में दिए जाएंगे। राइट्स एंटाइटेलमेंट्स जमा करने की अंतिम तिथि 18 नवंबर 2025, जबकि इश्यू खुलने की तिथि 25 नवंबर 2025 होगी। निवेशक 5 दिसंबर 2025 तक अपने अधिकारों का व्यापार कर सकेंगे, और इश्यू 10 दिसंबर 2025 को बंद होगा।
क्या होता है राइट्स इश्यू?
राइट्स इश्यू कंपनियों के लिए पूंजी जुटाने का एक तरीका है, जिसमें वे अपने मौजूदा शेयरधारकों को बाजार मूल्य से कम कीमत पर नए शेयर खरीदने का अवसर देती हैं। इससे कंपनी को विस्तार के लिए फंड मिलता है और निवेशकों को सस्ते शेयरों का लाभ भी।
(डिस्क्लेमर: यह निवेश संबंधी सलाह नहीं है। निवेश करने से पहले किसी प्रमाणित निवेश सलाहकार से परामर्श करें।)




