नई दिल्ली, 11 Nov — ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) ने पंजाब प्रदेश कांग्रेस के लिए 27 जिलों के नए जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। पार्टी के महासचिव के. सी. वेणुगोपाल द्वारा जारी इस सूची में अमृतसर से लेकर तरनतारन तक सभी जिलों में नए अध्यक्षों के नाम घोषित किए गए हैं।
सूची के अनुसार, अमृतसर ग्रामीण से सुखविंदर सिंह डैनी बंडाला, जबकि अमृतसर शहरी से सौरभ मदान को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बरनाला जिले में कुलदीप सिंह काला ढिल्लों, बठिंडा ग्रामीण में प्रीतम सिंह कोटभाई और बठिंडा शहरी में राजन गर्ग को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
फरीदकोट में नवदीप सिंह ब्रार, फतेहगढ़ साहिब में सुरिंदर सिंह, फाजिल्का में हरप्रीत सिंह सिद्धू और फिरोजपुर में कुलबीर सिंह ज़ीरा को जिला अध्यक्ष बनाया गया है।
गुरदासपुर से बरिंदरमीत सिंह पाहरा, होशियारपुर से दलजीत सिंह, जालंधर शहरी से राजिंदर बेरी, और जालंधर ग्रामीण से हरदेव सिंह को जिम्मेदारी मिली है।
इसके अलावा कपूरथला से बलविंदर सिंह ढालीवाल, खन्ना से लखवीर सिंह लख्खा, लुधियाना ग्रामीण से मेजर सिंह मुल्लांपुर को पदभार सौंपा गया है।
मोगा जिले से हरि सिंह खाई, मोहाली से कमल किशोर शर्मा, मुक्तसर से श्री शुभदीप सिंह बित्तू, और पठानकोट से पन्नालाल भाटिया को नियुक्त किया गया है।
पटियाला ग्रामीण से श्रीमती गुरशरण कौर रंधावा, जबकि पटियाला शहरी से नरेश कुमार दुग्गल नए अध्यक्ष होंगे।
रूपनगर (रोपड़) में अश्वनी शर्मा, संगरूर में जगदेव सिंह गग्गा, एस.बी.एस. नगर में श्री अजय कुमार, और तरनतारन में राजबीर सिंह भुल्लर को पार्टी की नई कमान सौंपी गई है।
सूत्रों के अनुसार, पार्टी संगठन में यह फेरबदल 2024 के लोकसभा चुनावों के बाद पंजाब में कांग्रेस को मजबूत करने की दिशा में उठाया गया एक अहम कदम माना जा रहा है।
संजय तलवाड़ फिर बने लुधियाना कांग्रेस शहरी प्रधान
लुधियाना 11 Nov : आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने पंजाब के 27 जिला प्रधानों की नई सूची जारी की है, जिसमें संजय तलवाड़ को एक बार फिर लुधियाना शहरी कांग्रेस का प्रधान नियुक्त किया गया है। तलवाड़ इससे पहले भी इस पद पर रह चुके हैं और संगठन में सक्रिय तथा अनुभवी नेता माने जाते हैं।
नई सूची में पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वड़िंग और विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा की सिफारिशों का पलड़ा भारी दिखाई दिया। पार्टी सूत्रों के अनुसार, कई वरिष्ठ नेताओं ने संगठन में अनुभव और स्थिरता को ध्यान में रखते हुए पुराने चेहरों को दोबारा मौका देने की वकालत की थी। हालांकि, पार्टी के भीतर यह चर्चा भी तेज है कि युवा और नए कार्यकर्ताओं को एक बार फिर दरकिनार कर दिया गया है।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि संजय तलवाड़ की दोबारा तैनाती लुधियाना में कांग्रेस संगठन को मजबूती दे सकती है, खासकर 2027 विधानसभा चुनावों को देखते हुए। वहीं, कुछ युवा नेताओं का कहना है कि अगर संगठन में नई ऊर्जा लानी है, तो नए चेहरों को भी मंच देना होगा। फिलहाल, तलवाड़ की नियुक्ति से लुधियाना कांग्रेस में हलचल तेज हो गई है।





