पकड़े गए आरोपी की पहचान सैक्टर-17 पंचकूला की राजीव कालोनी के मकान नंबर-1313 निवासी आयूष राज उर्फ शेरा (25) के रूप में हुई है।
आरोपी से पुलिस ने बरामद किया कमानीदार चाकू, कोर्ट में किया पेश, जेल भेजा, पहले भी केस दर्ज.
संदीप सैंडी
चंडीगढ़ 11 Nov : एक आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूमने वाले आरोपी को मौली जागरा थाना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सैक्टर-17 पंचकूला की राजीव कालोनी के मकान नंबर-1313 निवासी आयूष राज उर्फ शेरा (25) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक कमानीदार चाकू बरामद किया है, जिससे उसने वारदात को अंजाम देना था। मौली जागरां थाना पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट-25-54-59 के तहत केस दर्ज कर उसे सोमवार को कोर्ट में पेश किया।

जहां अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जानकारी के अनुसार मौली जागरां थाना एसएचओ हरिओम शर्मा की सुपरविजन में एएसआई रमेश डांगी ने अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर 10 नवंबर की रात को रोलवे रोड के पास नाकाबंदी की हुई थी। देर रात करीब 1 बजे पुलिस नाके के सामने से आने वाला एक युवक पुलिस को देखकर घबरा गया और उसने भागने की कोशिश की, लेकिन नाके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे कुछ ही दूरी पर जाकर पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम व पता बताया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से एक कमानीदार चाकू बरामद हुआ। पुलिस ने उससे चाकू के बारे में पूछताछ की, तो वह पुलिस को कोई जवाब न दे सका। जिसके चलते पुलिस उसे थाने ले गई, जहां उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया। वहीं पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी मौली जागरां के एरिया में गुंडागर्दी करता है और उस पर पहले भी मौली जागरां थाने में आर्म्स एक्ट व लड़ाई-झगड़े का एक केस दर्ज है। फिलहाल पुलिस ने एक आपराधिक वारदात होने से पहले आरोपी को गिरफ्तार कर कामयाबी हासिल की है।





