संदीप सैंडी
चंडीगढ़ 11 नवंबर : चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा नया गांव की एंट्री से ख़ुड़ा अली शेर जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य पूरा किया जाने पर “न्यू कांग्रेस पार्टी” (एनसीपी) सुप्रीमो एडवोकेट विवेक हंस गरचा ने चंडीगढ़ प्रशासनिक अधिकारीयों एवं डिप्टी कमिशनर निशांत कुमार यादव साहब का मीडिया के माध्यम से धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि सड़क बनाने की मांग “न्यू कांग्रेस पार्टी” द्वारा लम्बे समय से की जा रही थीं जो की एडवोकेट विवेक हंस गरचा जी के हस्ताक्षेप से जल्द बना दी गई। नया गांव वासियों को इस रास्ते से आने-जाने में पहले दिकतों का सामना करना पड़ता था जो अब नहीं करना पड़ेगा।
एडवोकेट विवेक हंस गरचा ने नया गांव वासियों से अपील कर कहा कि यह सड़क चंडीगढ़ प्रशासनिक अधिकारीयों की मेहरबानी से बनाई गई है इसमें नया गांव के किसी पार्षद या प्रधान का कोई योगदान नहीं है। यदि कोई पार्षद या अन्य कोई सड़क बनवाने का दावा करे तो उनसे नया गांव की ख़राब सड़कों के सुधार की एवं नव सड़क निर्माण की बात करना। उन गलियों के सड़क निर्माण की मांग करना जो देश की आजादी के बाद से लेकर आज तक वे अपने कार्यकाल में नहीं बनवा पाये।





