चंडीगढ़ 10 Nov :–चंडीगढ़ शहर में नशे का जाल लगातार फैलता जा रहा है और बाहरी ड्रग सप्लायर इसका फायदा उठा रहे हैं। मौलीजागरां थाना पुलिस ने 28 वर्षीय महिला रूपा को 42.17 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला का सात माह का बच्चा भी साथ था, जो अब जेल में उसके साथ है। पुलिस के अनुसार रूपा मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली है और दो सप्ताह पहले ही चंडीगढ़ आई थी। यहां मौलीजागरां में किराये पर कमरा लेकर रोजाना सुबह कलाधाम के पास नशा बेचने आती थी। शनिवार सुबह करीब सवा 7 बजे पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर उसे पकड़ लिया। महिला पुलिस द्वारा तलाशी में हेरोइन की पुड़िया बरामद हुई। आरोपी ने बताया कि पति से अनबन के कारण वह अकेली रह रही थी और नशा तस्करी में शामिल हो गई। उधर, सेक्टर-34 थाना पुलिस ने सेक्टर-46 मंडी ग्राउंड के पास से बापूधाम निवासी भाई-बहन रिंकू (18) और काजल (22) को 13 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा। वहीं, डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल टीम ने मलोया सरकारी स्कूल के पास से विजय कुमार (24) को 15.27 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी ईडब्ल्यूएस कॉलोनी, मलोया का रहने वाला है। पुलिस ने तीनों मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बदला ट्रेंड :- नशेड़ी को लोकेशन भेजकर बताते हैं पुड़िया कहां रखी है शहर में ड्रग पैडलर्स ने नशा बेचने का नया तरीका अपनाया है। अब आरोपी सीधे नशेड़ियों से मुलाकात नहीं करते, बल्कि किसी खास जगह पर पुड़िया रखकर डिजिटल माध्यम से डील पूरी करते हैं। सप्लायर पहले ऑनलाइन पेमेंट मंगवाते हैं और पैसे मिलने के बाद सोशल मीडिया एप के जरिए खरीदार को उस स्थान की जानकारी भेज देते हैं। नशेड़ी वहां जाकर पुड़िया उठा लेता है। इस नए तरीके से आरोपी पुलिस की नजर से बच जाते हैं और उनका धंधा भी जारी रहता है।



