फाइबर शीट डालते समय गिरे 2 मजदूर, एक की मौत
चंडीगढ़ 09 Nov -चंडीगढ़ सेक्टर-24 स्थित पार्क व्यू होटल की तीसरी मंजिल पर फाइबर शीट डालते समय हादसा हो गया। काम कर रहे दो वर्कर टिंकू और सुनील ऊपर से नीचे गिर गए। टिंकू का सिर गिरते वक्त दीवार से टकराने के बाद जमीन पर लगा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जीएमएसएच-16 में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार होटल प्रबंधन ने फाइबर शीट डालने का ठेका हरमीत सिंह नामक ठेकेदार को दिया था, जिसने आगे मौलीजागरां निवासी टिंकू और सुनील को काम पर लगाया था। लगभग 90% काम पूरा हो चुका था जब आखिरी हिस्से की शीट टूट गई और दोनों नीचे गिर गए। घटना के बाद होटल प्रबंधन ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचित किया। पुलिस ने वर्कर तिलकराज की शिकायत पर ठेकेदार हरमीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बाद में आरोपी को पुलिस स्टेशन से जमानत मिल गई। मृतक टिंकू मूल रूप से उत्तर प्रदेश का निवासी था। पुलिस ने शव को मॉर्चरी में रखवा परिजनों को सूचना दे दी है।



