मॉडल टाउन रिहायशी एरिया में बना डाली कमर्शियल इमारत, पहले निगम ने खुद की सील, फिर सेटिंग कर सील खोल डाली

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 10 नवंबर। नगर निगम लुधियाना के ऑफिसरों द्वारा बिल्डिंगों को पहले सील करने और फिर सेटिंग करके अनसील करने का ट्रेंड ही पकड़ लिया है। जहां पहले हीरो बेकरी को सील किया और फिर सीलें खुलवा दी गई। जब शोर पड़ा तो बेकरी मालिक पर ही पर्चा करवा दिया। अब एक और मामला मॉडल टाउन का सामने आया है। दरअसल, मॉडल टाउन की चार खंभा रोड पर रिहायशी इलाके में ही एक बाहुबली की और से कमर्शियल इमारत बना दी गई। पहले तो निगम अफसरों द्वारा तीन मंजिलां इमारत बनने दी गई। मगर जब बन गई तो इसे एसई रणजीत सिंह द्वारा सील करवा दिया गया। मगर फिर आपसी सेटिंग होने के बाद सील को खोल दिया गया। जिसके बाद अब धड़ल्ले से अवैध निर्माण कार्य जारी है। हैरानी की बात तो यह है कि हल्के के विधायक कुलवंत सिंह सिद्धू द्वारा भी इस अवैध निर्माण पर कोई रोक लगाने का प्रयास नहीं किया गया।

नियमों के मुताबिक नहीं बन सकती इमारत

जानकारी के अनुसार पहले तो चार खंभा रोड कमर्शियल नहीं रिहायशी एरिया है। जिसके चलते वहां पर कमर्शियल इमारत बन ही नहीं सकती। वहीं जिस रोड पर यह बिल्डिंग बन रही है, वह इतनी चौड़ाई में है ही नहीं। जिसके चलते कमर्शियल इमारत बन ही नहीं सकती। मगर फिर भी निगम अफसरों द्वारा आपसी मिलीभगत के चलते यह निर्माण करवाए जा रहे हैं।

निगम अफसरों ने पकड़ा सील व अनसील का ट्रेंड

लुधियाना में पिछले चार सालों से निगम अधिकारियों द्वारा दुकानों और बिल्डिंगों को सील व अनसील करने का ट्रेंड ही पकड़ लिया है। जिनकी और से पहले बिल्डिंग को सील कर दिया जाता है। फिर पैसे लेकर उसे अनसील करवा दिया जाता है। लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि खुद को ईमानदार करने वाले आम आदमी पार्टी के विधायकों के हल्कों में यह सब सरेआम हो रहा है, लेकिन उन्हें इसकी भनक ही नहीं लग पाती या जानबूझकर अनदेखा कर रहे हैं।

Leave a Comment