जालंधर 10 नवंबर। जालंधर के शास्त्री मार्केट चौक के पास स्थित एक सैलून में उस वक्त हंगामा मच गया जब सैलून कर्मचारी ने एक महिला के साथ छेड़छाड़ कर दी। बताया जा रहा है कि पॉश इलाके में रहने वाली महिला सैलून में सर्विस लेने आई थी, जहां एक कर्मचारी ने उसके साथ बदसलूकी करने की कोशिश की। महिला के विरोध करने पर आरोपी ने और भी अभद्र व्यवहार किया, जिसके बाद महिला ने अपने परिजनों को मौके पर बुला लिया।
थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस मौके पर पहुंची
स्थिति बिगड़ते देख थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। हालांकि, बाद में आपसी बातचीत के चलते मामला समझौते के जरिए सुलझा लिया गया। आरोपी युवक ने महिला से माफी मांगते हुए पैर छूकर और नाक रगड़कर क्षमा याचना की, जिसके बाद शिकायत वापस ले ली गई।
सैलून मालिक बोला- आरोपी को नौकरी से निकाला
सैलून मालिक ने बताया कि उनका परिवार करीब 50 सालों से यह व्यवसाय चला रहा है और ऐसी घटना पहली बार हुई है। उन्होंने कहा कि आरोपी की हरकतों से सैलून की साख को नुकसान पहुंचा है और उसे तत्काल प्रभाव से नौकरी से निकाल दिया गया है। मालिक ने कहा आगे इस बात ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि आगे जो भी कर्मचारी काम के लिए रखा जाएगा उसकी पुरी जानकारी हासिल कर रखा जाएगा।
—





