25 साल पुराना प्रॉपर्टियों पर हो रहे कब्जों से शहरवासी परेशान, कई सफेदपोश ही बनते नजर आ रहे लैंड ग्रैबर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 9 नवंबर। लुधियाना शहर के लोगों द्वारा सालों पहले अपनी मेहनत के साथ जमा पूंजी जोड़कर जमीनें खरीदी। लेकिन आज उन जमीनों के रेट बढ़ने पर विवाद होने शुरु हो चुके हैं। लोगों की 25-25 साल पुरानी प्रॉपर्टियों पर कब्जे होने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालात यह हैं कि शहर के कई लोग जो खुद को सफेदपोश दिखाते हुए घूमते थे। लेकिन आज वहीं लैंडर ग्रैबर बनते नजर आ रहे हैं। जमीन कब्जाने के ज्यादा मामले साउथ सिटी रोड के सामने आ रहे हैं। जहां पर सालों से रजिस्ट्रियां करवाकर बैठे लोगों को अब कुछ कब्जाधारी परेशान करने में लगे हैं। वह खुद को उक्त प्रॉपर्टियों के असली मालिक बता कब्जे का प्रयास कर रहे हैं। जिस कारण एक आम शहरवासी जो सिर्फ अपने परिवार व कारोबार तक मतलब रखते हैं, आज उन्हें थाने व कहचरी के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। जिसके चलते प्रशासन को चाहिए कि इन लैंड माफिया पर नुकेल डाले, ताकि शहरवासी चैन की सांस ले सके। मगर इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस बेबस नजर आ रही है। यहीं

भविष्य के लिए बनाई प्रॉपर्टी, अब विवादों में पड़ी

लोगों द्वारा 20-25 साल पहले अपने बच्चों के भविष्य को देखते हुए प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट की गई, ताकि आगे जाकर वे जमीन उनके काम आ सके। लेकिन आज जब अचानक जमीनों के रेट बढ़ने पर उन्हें फायदा मिलने का समय आया तो लैंड माफिया ने कब्जे करने के प्रयास शुरु कर दिए। हैरानी की बात तो यह है कि जो जमीन मालिक पेमेंट देकर रजिस्ट्री करवाकर कब्जा लेकर बैठा है, वह 25 साल बाद आखिर गलत कैसे हो सकता है।

सफेदपोश भी निकल रहे लैंड ग्रैबर

वहीं इस प्रॉपर्टी विवादों में कई सफेदपोश भी लैंड ग्रैबर बनते नजर आ रहे हैं। इन सफेदपोशों द्वारा लोगों को प्रॉपर्टियां तो बेच दी गई, लेकिन फिर बाद में वहीं प्रॉपर्टियां विवादों में आ गई। अब जब विवाद होने शुरु हुए तो वहीं सफेदपोश अब लापता हो चुके हैं। जबकि मौजूदा प्रॉपर्टी मालिक और लैंड माफिया आपस में झगड़ने लगे हुए हैं। क्योंकि लैंड माफिया खुद को असली मालिक बताता है। जबकि प्रॉपर्टी के मौजूदा मालिक द्वारा पेमेंट देकर रजिस्ट्री करवाकर कब्जा ले रखा है।

प्रॉपर्टियां हो रही दागदार

इस पूरे घटनाक्रम में प्रॉपर्टियां दागदार हो रही है। क्योंकि कब्जे के विवाद को लेकर इन प्रॉपर्टियों को आसानी से कोई खरीदेगा भी नहीं, जिस वजह से पैसा देकर कब्जा लेने वाले लोगों के लिए यह नई मुसीबत खड़ी होती नजर आ रही है।

Leave a Comment

हरजोत सिंह बैंस और दीपक बाली द्वारा बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस से संबंधित समागमों के लिए निमंत्रण चंडीगढ़, 8 नवंबर पंजाब के शिक्षा मंत्री श्री हरजोत सिंह बैंस और पर्यटन व सांस्कृतिक मामलों के विभाग के सलाहकार श्री दीपक बाली ने आज राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान श्री बैंस ने बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से 23 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब में होने वाले “सर्व धर्म सम्मेलन” में शामिल होने की अपील भी की। यह सम्मेलन श्री गुरु त़ेग बहादुर जी की धर्म (हक-सच) की रक्षा के लिए दी गई शहादत और आपसी भाईचारे के संदेश के व्यापक प्रसार के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। श्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की विरासत को पूर्ण श्रद्धा और सच्चे दिल से नमन करने के लिए इस समागम में विभिन्न धार्मिक और आध्यात्मिक हस्तियों की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की अनुपम शहादत और अमर विरासत को नमन करते हुए विनम्रता से पंजाब सरकार के निमंत्रण को स्वीकार किया। —

हरजोत सिंह बैंस और दीपक बाली द्वारा बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस से संबंधित समागमों के लिए निमंत्रण चंडीगढ़, 8 नवंबर पंजाब के शिक्षा मंत्री श्री हरजोत सिंह बैंस और पर्यटन व सांस्कृतिक मामलों के विभाग के सलाहकार श्री दीपक बाली ने आज राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान श्री बैंस ने बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से 23 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब में होने वाले “सर्व धर्म सम्मेलन” में शामिल होने की अपील भी की। यह सम्मेलन श्री गुरु त़ेग बहादुर जी की धर्म (हक-सच) की रक्षा के लिए दी गई शहादत और आपसी भाईचारे के संदेश के व्यापक प्रसार के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। श्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की विरासत को पूर्ण श्रद्धा और सच्चे दिल से नमन करने के लिए इस समागम में विभिन्न धार्मिक और आध्यात्मिक हस्तियों की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की अनुपम शहादत और अमर विरासत को नमन करते हुए विनम्रता से पंजाब सरकार के निमंत्रण को स्वीकार किया। —